भूमि विभाग अथवा उपक्रम के लिए भूमि धारकों द्वारा भूमि हस्तांतरित करने हेतु आपत्ति आमंत्रित

शिवपुरी/ म.प्र.शासन राजस्व विभाग द्वारा विभाग अथवा उपक्रम के लिए भूमि क्रय करने हेतु भूमि धारकों द्वारा भूमि विभाग अथवा उपक्रम को हस्तांतरित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वह प्रकाशन तिथि से 15 दिवस के भीतर में अपनी आपत्ति कार्यालय कलेक्टर भू-अर्जन शाखा जिला शिवपुरी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा विभाग अथवा उपक्रम के लिए ग्राम मांगरोल के भूमिधारक कल्याण चंदन सीमा पुत्रगण दौजा बिन्नीबाई, संतोबाई, पुत्रीगण दौजा, गोपाल पुत्र अमरलाल, नंदा पुत्रगण बद्री, अनेक, पुत्रीगण लबाई, सूरज बाई, मायाबाई, स्व.गन्नी की वेवा कसिया बाई, पुत्रगण श्याम, हल्कू, सोनी, छिग्गा, पुत्रीगण जमुना बाई, काशीराम पुत्र बाबू, शांति, गुड्डी, पुत्रियां बाबू, भंवरी बेवा बाबू, कटोरी पुत्री मुलुआ, हल्का पुत्र सामलिया, कल्लराम, रामपाल, परमाल, पुत्रगण हल्का आदिवासी, पानकुंवर, बीरोबाई, पुत्रियां हल्का आदिवासी, कुसुमल बेवा भरोषा, संकुन्तला, सुमन, उर्मिला, पूनम पुत्रीगण भरोषा, धर्मेन्द्र, संतीक पुत्रगण भरोषा द्वारा भूमि विभाग अथवा उपक्रम को क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत यदि किसी को कोई आपत्ति है तो वह 15 दिवस के भीतर संबंधित कार्यालय में दर्ज करा सकता है। इसके उपरांत प्राप्त आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा एवं प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें