नारी शक्ति का संदेश देने आई सीआरपीएफ महिला कमांडो का नगर में हुआ भव्य स्वागत



लायंस क्लब शिवपुरी साउथ, सेन्ट्रल, राईजर्स व हिन्दू जागरण मंच, जेसीआई डायनमिक सहित समाजसेवियों ने किया स्वागत

शिवपुरी- देश के हम है रक्षक अभियान अंतर्गत नारी शक्ति थीम पर सीआरपीएफ वूमेन बाइक रैली 2023 नई दिल्ली, इंडिया गेट से छत्तीसगढ़ जगदलपुर तक आयोजित की जाएगी। इस रैली अंतर्गत सीआरपीएफ, सीआईएटी स्कूल शिवपुरी द्वारा 13 मार्च को पोलो ग्राउंड शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। 

निर्धारित कार्यक्रम के तहत 13 मार्च को अपराह्न 3 बजे से पोलो ग्राउंड शिवपुरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। इसके बाद शाम 4 बजे से वूमेन बाइकर्स का स्वागत किया जाएगा। शाम 4.30 बजे से वूमेन डेयरडेविल्स द्वारा स्टंट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद सीआरपीएफ कमांडेंट द्वारा आभार व्यक्त किया जाएगा। 

रविवार दिनांक 12 मार्च को नारी शक्ति की यह रैली शिवपुरी पहुंची जहाँ विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। नगर में इस बाईक रैली के प्रवेश करने के साथ ही सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान के कमाण्डेट प्रवीण थपलिया, द्वितीय कमान अधिकारी उमाकांत सहित अन्य संस्थान के अधिकारीगणों के द्वारा यात्रा की आगवानी मोहना से की गई, वहीं शिवपुरी जिला मुख्यालय पर समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ, सेन्ट्रल एवं लायन्स राईजर्स युवा टीम के द्वारा इस सीआरपीएफ महिला कमाण्डो टीम का भव्य स्वागत समारोह स्थानीय शगुन वाटिका परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मंच पर सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान के कमाण्डेट प्रवीण थपलियाल, द्वितीय कमान अधिकारी उमाकांत, सहित महिला बाईकर्स कमाण्डो को लीड कर रही श्रीमती तारा देवी डिप्टी कमाण्डेट, श्रीमती सीमा नाग असि.कमाण्डेट व लायंस क्लब के पूर्व प्रांतपाल राजेन्द्र गंगवाल, लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष मयंक भार्गव, सचिव गिर्राज ओझा, कोषाध्यक्ष दीपेश अग्रवाल, लायंस सेन्ट्रल के अध्यक्ष कपिल सहगल, सचिव कमल गर्ग, कोषाध्यक्ष संजीव ढींगरा, लायंस राईजर्स टीम के अध्यक्ष पौरूष मित्तल, सचिव अर्पित बंसल, कोषाध्यक्ष सीए अखिल गोयल आदि मंचासीन रहे। 

कार्यक्रम में वक्ताओं ने जहां देशभक्ति से परिपूर्ण जोशीले उद्बोधन दिए, तो वहीं महिला कमाण्डो की ओर से अपनी पूरी यात्रा का अनुभव भी यहां बताया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ संस्थान के कमाण्डेट व द्वितीय कमान अधिकारी व महिला कमाण्डो टीम की प्रमुख दोनों अधिकारियों का शॉल-स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। श्रीमती रूचि जैन ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपना वक्तव्य दिया। इस आत्मीय स्वागत के प्रति सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान की ओर से भी लायंस क्लब के तीन संगठनों को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सौरभ सांखला के द्वारा किया गया जबकि अंत में राष्ट्रीय गीत का गायन व आभार प्रदर्शन अशोक रन्गढ़ के द्वारा किया गया।

माधवचौक चौराहे पर जेसीआई डायनेमिक व हिन्दू जागरण मंच ने किया भव्य स्वागत, महिला बैंड ने दी प्रस्तुति



इसी क्रम में शहर के माधवचौक चौराहे पर समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनेमिक की आईपीपी श्रीमती किरण उप्पल, संस्थापक अध्यक्ष डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे एवं संस्था अध्यक्ष श्रीमती अनु मित्तल व सचिव श्रीमती कविता अरोरा, उपाध्यक्ष जेसी पिंकी गोस्वामी, जेसी मीना दुबे, जेसी ज्योति त्रिवेदी, जेसी साधना शर्मा, जेसी सोनलता गॉड, जेसी अंकिता वशिष्ठ, जेसी कविता धाकड़, जेसी मंजू शाक्य, जेसी सीमा वर्मा, जेसी कंचन बुगड़ा, जेसी नीलू शुक्ला, जेसी विजयलक्ष्मी मुंडोतिया आदि द्वारा सहयोगी संगठन हिन्दू जागरण मंच के साथ मिलकर सीआरपीएफ महिला कमाण्डो टीम का भव्य ऐतिहासिक स्वागत किया गया। सर्वप्रथम जोरदार आतिशबाजी के साथ इन बाईकर्स कमाण्डों की आगवानी की गई तत्पश्चात माल्यार्पण करते हुए यहां समस्त कमाण्डो को संस्था की ओर से अल्पाहर भी वितरित किया गया। इसके साथ ही हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारीगणों के द्वारा देशभक्ति की अनूठी मिसाल पेश करते हुए इन महिला कमाण्डरों की बाईकों के सामने प्रणाम भी किया गया। जिसमें शशांक चौहान, राजू शर्मा, देवेन्द्र शर्मा लल्लू भैया-भैया, मयंक राठौर व अन्य हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल रहे। इस दौरान यहां सीआरपीएफ दल में शामिल महिला दल के द्वारा बैण्ड की भी शानदार प्रस्तुति दी गई जो सभी के आकर्षण का केन्द्र रही।

नपाध्यक्ष ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, झांसी तिराहे पर डीआर डेयरी परिवार ने किया स्वागत

शहर के माधवचौक चौराहे से नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के द्वारा इन महिला बाईकर्स कमाण्डो को सीआरपीएफ कैम्प के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यहां अनुशासित रूप से चल रही बाईक सवारों के साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ का बल व वाहन भी इस रैली में शामिल रहे। इसके अलावा झांसी तिराहा पर डीआर डेयरी परिवार की ओर से दीपेश राठौर के द्वारा मित्र मण्डल के साथ मिलकर सीआरपीएफ महिला कमाण्डो टीम का स्वागत किया गया जिसमें माल्यार्पण करते हुए पुष्पवर्षा की गई व समस्त सीआरपीएफ कमाण्डो व साथ में चल रहे दल के लिए दही की लस्सी का वितरण किया गया। यहां स्वागत करने वालों में डीआर डेयरी परिवार की ओर से गोपाल अग्रवाल, राजू यादव ग्वाल, आशीष बंसल आशू, अंकित जैन, सुशील शेजवार, दीपेश गुप्ता दीपक पाईप आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

पोलोग्राउण्ड में दिखाए जाऐंगें साहसिक प्रदर्शन, लगेगी हथियारों की प्रदर्शनी

सीआरपीएफ महिला कमाण्डो के द्वारा बाईकर्स रैली के साथ ही आज रविवार को अपनी सैन्य शक्ति के साहसिक प्रदर्शन किए जाऐंगें। सायं 4 बजे से शहर के पोलोग्राउण्ड मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के द्वारा हथियारों की प्रदर्शन भी लगाई जाएगी जिसमें लोग हथियारों को देख सकेंगें। इसके अलावा यहां महिलाओं के लिए सुरक्षा बलों में शामिल होने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही सीआरपीएफ का महिला दस्ता राईफल ड्रील व महिला पाईप बैंड भी प्रस्तुति देगा। इस आयोजन में समस्त आमजन से भाग लेकर महिलाओं के साहसिक पराक्रम को देंखेगें और इन प्रदर्शनों से महिलाओं को सुरक्षा बलों में शामिल होने को लेकर प्रोत्साहन मिलेगा।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें