अद्भुत कलात्मक प्रदर्शन कर सीआरपीएफ महिला बाईकर्स ने महिलाओं को सुरक्षा बलों में सेवाऐं देने के लिए किया प्रेरित



शिवपुरी / केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ महिला कमाण्डों के द्वारा निकाली जा रही "देश के हम हैं रक्षक" मोटर साईकिल रैली आज शिवपुरी के गांधी पार्क मैदान में पहुंची। महिला कमाण्डो टीम के द्वारा अपने अद्भुत कलात्मक प्रदर्शन द्वारा नारी शक्ति को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, सीआरपीएफ सीआईएटी कमाण्डेट प्रवीण थपलियाल, आईटीबीपी करैरा डीआईजी सुरिन्दर खत्री, एडीएम विवेक रघुवंशी, मेडीकल डीन डॉ.के.बी.वर्मा, आईबी से प्रकाश राव, तीन सिविल जज सश्री नेहा प्रधान, श्वेता मिश्रा, अंशुल निगम, जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी, वन विभाग के सीसीएफ उत्तम शर्मा, डीएफओ सुधांशु यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा अमित यादव, नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, नपा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शशि शर्मा सहित महिला कमाण्डो की प्रमुख श्रीमती तारा देवी डिप्टी कमाण्डेट, श्रीमती सीमा नाग असि.कमाण्डेट आदि मंचासीन रहे। 

कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र उपाध्याय के द्वारा किया गया। मंच से उन सभी सेवाभावी संस्थाओं के अभिनव प्रयास को सराहा जिनके द्वारा इस महिला बाईकर्स कमाण्डो की आगवानी जिला मुख्यालय पर प्रवेश से लेकर सीआरपीएफ कैम्पस तक की गई। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सेकेण्ड इन कमाण्डेट राजू डी नायक के द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ सीआईएटी के अधिकारीद्वयों में मंजीत धौंडे, संजय कुमार, दिनेश कुमार, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे। इस दौरान गांधी पार्क में प्रवेश द्वार पर या गरीब नवाज सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं शिवपुरी एकता फाउण्डेशन के द्वारा बाईकर्स का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इसके पूर्व रेडिएण्ट परिवार, अग्रवाल फ्यूल पंप व वैश्य महासम्मेलन के द्वारा भी तात्याटोपे स्मारक पर स्वागत किया गया। दीपेश राठौर डीआर डेयरी परिवार एवं गूंजता भारत संस्था की ओर से आईस्क्रीम का वितरण किया गया।

लगी हथियारों की प्रदर्शनी


इस अवसर पर सीआरपीएफ सीआईएटी कमाण्डेट प्रवीण थपलियाल के निर्देशन में सुरक्षा बल के प्रति आमजन प्रभावित हो इसे लेकर हथियारों की प्रदर्शन भी लगाई गई। जिसमें आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी के साथ इनकी मारक क्षमता, उपयोगिता और ना-ना प्रकार के हथियार यहां आकर्षण का केन्द्र रहे। इस दौरान कई लोगों ने अपने हाथों में हथियार लेकर स्वयं को गौरान्वित महसूस किया और देश के सुरक्षा बल के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। कई नव युवतियों और युवाओं ने भी यहां हथियारों को लेकर सेल्फी भी ली और इन हथियारों की खूबियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। यहां प्रदर्शनी में लगे एक-एक हथियार के बारे में आमजन को यहां बताया गया और इसकी उपयोगिता के बारे में भी समझाया।

महिला कमाण्डों के साहसिक प्रदर्शन देख दांतों तले दबी उंगलियां, तालियों से हुआ अभिवादन


गांधी पार्क में नारी शक्ति के रूप में आयोजित हम है देश के रक्षक संदेश के रूप में बाईकर्स महिला कमाण्डों के द्वारा हैरतअंगेज करतबों का यहां प्रदर्शन किया गया। इन बाईकर्स महिलाओ के साहसिक प्रदर्शन को देख मौजूद लोग दांतों तले उंगलियां दबाते हुए नजर आए और इनके साहसिक प्रदर्शन को देखते हुए तालियों की गडग़ड़ाहट से इन सभी की हौंसला अफजाई की। इस दौरान जो प्रदर्शन सीआरपीएफ कमाण्डो के द्वारा प्रदर्शित किए गए उसमें व्हीआईपी सेल्यूट, पिस्टल पॉजीशन, एकता मार्च, सीआरपीएफ फ्लैग, ऑल राउंड डिफेन्स, राईफल पॉजीशन, फ्लॉवर, बीम रॉल, एरॉवड हेड, लैडर, रैंम्प जम्प जिसमें जान हथेली पर रखकर आग के गोले से बाईकर्स का बाहर निकलना एवं राष्ट्रीय एकता के प्रतीक बिग पिरामड के रूप में हाथों में तिरंगा और सीआरपीएफ बल का झण्डा थामकर अद्भुत प्रदर्शन किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें