महिला सशक्तिकरण सप्ताह के अंतर्गत ग्राम ठेहडोंगर में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न



जिला न्यायाधीश ने दी ग्रामीणों को कानूनी जानकारी

शिवपुरी /   राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में तथा अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के मार्गदर्शन में ग्राम ठेहडोंगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन कुमार शंखवार पंचम जिला न्यायाधीश शिवपुरी ने की। इस अवसर पर श्री शंखवार ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु एवं महिलाओं से संबंधित उनके अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विधिक जागरूकता के साथ - साथ निशुल्क विधिक सलाह, निशुल्क विधिक सहायता एवं किसी अपराध के परिणामस्वरूप पीड़ित व्यक्ति को होने वाली क्षति के लिए प्रतिकर भी प्रदान करता है। प्रतिकर प्राप्त करने के लिए पीड़ित अथवा उसका आश्रित अथवा पीड़ित व्यक्ति का संरक्षक, विधिक वारिश जैसे पीड़ित की पत्नि, पति, पिता, माता अविवाहित पुत्री अवश्यक बच्चे भी सम्मिलित हैं। आवेदन प्राप्त होने पर पीड़ित को पात्रता अनुसार दो माह के अंदर प्रतिकर प्रदान किया जाता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ० वीरेन्द्र कुमार चढ़ार ने घरेलू हिंसा अधिनिमय दहेज प्रतिषेध अधिनियम एवं लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम आदि पर प्रकाश डाला, इसके साथ ही इस अवसर पर उपस्थित ग्राम वासियों को बताया कि विवादों के समाधान के लिए लोक अदालत, मध्यस्थता के साथ - साथ समाधान आपके द्वार योजना भी विवादों के निराकरण में महत्वपूर्ण साबित हो रही है। समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत भी विद्युत विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग एवं आपराधिक राजीनामा योग्य समस्त मामले रखे जा सकते हैं साथ ही इस अवसर पर अनुसूचित जाति-जनजाति के अधिकारों नशा पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना, गरीबी उन्मूलन के लिए विधिक सेवा योजना आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत ठेहडोंगर की सरपंच श्रीमती रामवेटी गुर्जर , पंचायत सचिव श्री सतेन्द्र सिंह सेंगर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित महिलाऐं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें