मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना - जनपद पिछोर की ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर की जा रही है ईकेवाईसी


शिवपुरी /  मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में हितग्राहियों की ईकेवाईसी जनपद पंचायत पिछोर की ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर की जा रही है। 

 पिछोर जनपद पंचायत की सभी पंचायतों में कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत सेमरी में ईकेवाईसी कैंप आयोजित किया गया। कैंप में शासन के निर्देशानुसार समस्त टीम को टोपी तथा टीशर्ट वितरित की गई तथा पंचायत में निवासरत सभी संभावित पात्र महिलाओं को बुलाकर उनका ईकेवाईसी कराया गया जिसमें ग्राम पंचायत में कार्यरत सीएससी केंद्रों की भी मदद ली गई। कैंप में उपस्थित पंचायत सचिव अजब सिंह लोधी द्वारा बताया गया कि पंचायत सेमरी में लगभग 800 से अधिक महिलाओं में से कैंप के माध्यम से 500 महिलाओं की मौके पर ईकेवाईसी कराई जा चुकी है शेष ईकेवाईसी हेतु निरंतर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। रविवार को ईकेवाईसी कैंपों का निरीक्षण करने जनपद पंचायत पिछोर सीईओ पुष्पेंद्र व्यास पहुंचे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 17 मार्च से सभी पंचायतों में इसी तरह कैंप के माध्यम से ईकेवाईसी की जा रही है। ग्राम सेमरी में आयोजित कैंप में सरपंच ममता सोहन सिंह अहिरवार, उपसरपंच चंद्रशेखर शर्मा, उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी जवाहर सिंह राजपूत, हल्का पटवारी संदीप पटेल तथा सीएससी संचालक नरेश साहू, संतोष लोधी, नरेंद्र जाटव, नीलेश प्रजापति एवं बीएलओ और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। वही ग्राम की युवा टीम भी मोबाइल ऐप के माध्यम से महिलाओं कि ईकेवाईसी कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते देखे गए।

 

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें