शिवपुरी में हिन्दू उत्सव समिति मनाएगी होली अनोखे अंदाज में।
0
टिप्पणियाँ
हमारी सनातन संस्कृति के पावन पर्व होली के सुअवसर पर शिवपुरी नगर में "फाग महोत्सव" का अनूठा आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दिनांक आठ मार्च को हनुमान मंदिर गांधी चौक से फाग महोत्सव यात्रा निकाली जाएगी। ख़ास बात यह कि इस आयोजन में स्वयं भगवान श्री कृष्ण ग्वाल वालों के साथ होली खेलते हुए प्रतीत होंगे। शहर के मुख्य मार्गो से निकलने वाली इस फाग महोत्सव यात्रा में नगर के सभी धर्म प्रेमी वन्धुओं से सम्मिलित होने का आग्रह हिन्दू उत्सव समिति द्वारा किया गया है।
दिनांक -8 मार्च, बुधवार
समय - प्रातः 9:00
स्थान - *हनुमान मंदिर गांधी चौक शिवपुरी
आयोजक- हिन्दू उत्सव समिति (आप और हम)
Tags :
शिवपुरी समाचार
एक टिप्पणी भेजें