26 मई तक जनपद खनियाधाना की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे "हर दिन ध्यान, हर दिल ध्यान" के तीन दिवसीय शिविर
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद खनियाधाना एवं हार्टफुलनेस फाउंडेशन हैदराबाद के समन्वय से हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान एकात्म अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न किए जा रहे हैं।
महिलाओं एवं पुरुषों से आग्रह है कि वह दिनांक 26 मई 2023 तक लगाए जा रहे शिविर में प्रशिक्षण जरूर प्राप्त करें। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निशुल्क है। जिससे तनाव मुक्त जीवन जीने के तरीके आपको मिल सके। मध्यप्रदेश शासन जन अभियान परिषद के माध्यम से राष्ट्रीय योग दिवस के तारतम्य में यह कार्यक्रम संपूर्ण जिले में किए जा रहे हैं।
19 से 21 मई तक तहसील खनियाधाना में वार्ड नंबर 5, एवं वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 7 एवं ग्राम मायापुर, ग्राम हुरी एवं ग्राम महुआ में ध्यान शिविर का आयोजन लगातार 3 दिन तक किया जा रहा है। वार्ड नंबर 5 में 28 लोगों ने भाग लिया। ग्राम मायापुर में 31 लोगों ने भाग लिया। ग्राम हुरी में 32 लोगो ने भाग लिया। ग्राम महुआ में 43 लोगों ने भाग लिया। यह शिविर खनियाधाना की समस्त 101 पंचायतों में लगाया जाना है।
जिसमे हार्टफुलनेस संस्था की ओर से हरियाणा से आए
ब्रदर रामकुमार के द्वारा लोगों को ध्यान, कोलकाता पश्चिम बंगाल से आईसिस्टर सुदेशना के द्वारा मन को शांत रखने, हड्डियों से संबंधित परेशानी के लिए एवं नशामुक्ति के लिए योग मुद्राएं सिखाई जा रही हैं। इसके साथ ही खनियाधाना तहसीलदार योगिता बाजपेई इस शिविर में अपना महत्वपूर्ण समय दे रही हैं।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आजकल लोगों के अंदर तनाव सहन करने की शक्ति नहीं रही, जिससे लोग अपना तनाव दूसरे लोगों को स्थानांतरित कर रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप परिवारों में कलह, घरेलू हिंसा, सड़कों पर विवाद और अन्य ऐसी समस्याएं जो समझौते के माध्यम से सुलझ सकती हैं, नहीं हो पा रही हैं।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से हार्टफुलनेस संस्था द्वारा वैदिक क्रियाओं और सरल हस्त मुद्राओं के माध्यम से घर बैठकर ही अपने-अपने तनाव को दूर किया जा सकता है। इस शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को 3 दिन लगातार शामिल होना आवश्यक है। जिसमें कि प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां सिखाई जा रही हैं। स्थानीय नागरिक बाहर से आए योग शिक्षकों से तनाव मुक्ति का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आगे आए। जिससे परिवार, नगर, प्रदेश के वातावरण को खुशहाल बनाया जा सके।
तहसीलदार योगिता बाजपाई ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्रतिदिन शिविर ग्रामों में लग रहे हैं। सभी लोग विभिन्न विभागों की 67 समस्याओं से संबंधित अपनी अपनी समस्याओं को आवेदन के माध्यम से शिविर में मौजूद कर्मचारियों को दोपहर 11 बजे से शाम 4 बजे तक आवेदन दें सकते हैं। जिससे आपकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एवं हार्टफुलनेस योगा के कार्यक्रमों में पहुंचकर एक तरफ शासन की योजनाओं का लाभ लें, तो दूसरी तरफ योग शिविर के माध्यम से तनाव मुक्त होने का लाभ प्राप्त करें।आज वार्ड 7 में शिविर में पहुंचकर तहसीलदार योगिता बाजपेई ने यह जानकारी दी। इस मौके पर सीएमओ सतीश कुमार दुबे, जनप्रतिनिधि सत्येंद्र साहू, अभय जैन मैनेजर वार्ड पार्षद, संवाद मित्र राजेश देव पांडे, कर्मचारी गण, नगर की महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें