शिवपुरी पुलिस की अवैध हथियारों के बिरुद्ध बड़ी कार्यवाही, थाना खनियाधाना पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी करने बालों के बिरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है एवं अवैध हथियार रखने बालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की तहत कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है । उक्त आदेश का पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत कुमार शर्मा के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना खनियाधाना द्वारा कार्यवाही करते हुये 20 पिस्टल एवं 20 जिन्दा राउण्ड के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

दिनांक 26.05.2023 को थाना प्रभारी खनियाधाना को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति टैक्सी से हथियार लेकर बेचने के लिये वसई से रेडी चौराहा होते हुये करैरा तरफ जा रहा है, सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी खनियाधाना द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी खनियाधाना निरी. धनेन्द्र भदौरिया ने पुलिस टीम के साथ रेडी चौराहा थाना खनियाधाना पर चैकिंग लगाई ।

कुछ देर वाद मुखबिर के बताये अनुशार एक टैक्सी आती दिखी जिसे रोक कर तलासी ली तो गाड़ी मे कुल 20 पिस्टल 32 बोर एवं 20 जिन्दा राउण्ड कुल कीमती 8,06,000 (आठ लाख छः हजार रुपये) पाई गयीं उक्त हथियारों के संबंध मे वैध दस्तावेज चाहे जाने पर आरोपी द्वारा नहीं होना बताया गया जिसपर से उक्त आरोपी से मे कुल 20 पिस्टल 32 बोर एवं 20 जिन्दा राउण्ड एवं 2000 रुपये नगदी जप्त कर आरोपी गब्बर रजक पुत्र लालसिह रजक उम्र 30 साल निवासी आर एस पेट्रोल पम्प के पास करैरा थाना करैरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया है । पूछताछ पर गब्बर रजक ने बताया कि मै भागीरथ शर्मा निवासी जयपुर के लिये काम करता हूं वह मुझे कई बार अपने साथ खरगोन लेकर गया है  वहा से एक बार मे तीन सौ से चार सौ पिस्टल एवं 315 बोर के कट्टे खरीदता है एवं आर्डर देकर राउण्ड बनवाता है फिर वहा से चोरी छिपे प्राइवेट वाहन से कभी कभी महिलाओ का सहारा लेकर निकलता है और जयपुर आकर टुकड़ो मे अपने कुछ परिचित साथियो से हथियार भिन्न भिन्न जिलो मे सप्लाई करवाता है एक हथियार 35 हजार रुपये से 50 हजार रुपये तक एवं राउण्ड 300 रुपये से 500 रुपये तक प्रत्येक नग के हिसाब से बिचवाता है मुझे यह प्रत्येक हथियार पर जो भी मेरी डील होती है पैसे देता है । भागीरथ शर्मा निवासी जयपुर कई सालो से यह काम करता है मै इसके  साथ  हथियार सप्लाई के काम मे जुडा हू भागीरथ शर्मा  जिस्म फरोसी से लेकर सारे अवैध धन्धे करता है व करवाता है,हथियारो के आर्डर बल्क मात्रा मे कुछ लोग इसको ही देते है फिर यह मुझसे व मेरे जैसे लोगो से ग्वालियर , शिवपुरी , गुना , अशोकनगर मे सप्लाई करवाता 

है । आरोपी द्वारा बताया गया कि भागीरथ शर्मा जयपुर मे कहां रहता है जगह मुझे नहीं मालूम लेकिन यदि वह साथ गया तो उस जगह पर पहुंच जाऊंगा जहां भागीरथ शर्मा रहता है । आज वह अकेला ही जयपुर से ट्रेन द्वारा झांसी तक आया झांसी से प्राइवेट टैक्सी की और वह टैक्सी लेकर शिवपुरी मे कई जगहों पर कर हथियार सप्लाई करने वाला था लेकिन जैसे ही वह रेड्डी चौराहा खनियाधाना पर आया तो वहां पुलिस ने टेक्सी को चैक कर चारो तऱफ से घेरकर पकड़ लिया व कार्यवाही की है ।

थाना खनियाधाना पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 295/2023 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । 


उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी खनियांधाना निरी. धनेन्द्र भदौरिया, उनि. रणवीर सिंह चौहान, सउनि. अजय पटेल, सउनि सुकल मराबी, सउनि प्रकाश कौरव, प्रआर जितेन्द्र, आर. मंजीत, खेम सिंह, सत्यवीर, राधे की सराहनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें