अच्छी फिटनेस के लिए खेलना जरूरी - सीईओ उमराव सिंह मरावी



शिवपुरी में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिक्षा विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वधान में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में बैडमिंटन खेल का प्रशिक्षण श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में दिया जा रहा है। गुरुवार को यहां पर जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी, मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अरुण शर्मा ने बैडमिंटन खेलने वाले बच्चों से मुलाकात की और यहां पर बच्चों को मेडल वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल स्टेडियम पर ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत शिक्षा विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में समर कैंप का आयोजन चल रहा है। इसी दौरान बैडमिंटन के लिए भी बड़ी संख्या में बच्चे आते हैं। खेल परिसर पर शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर और जिला खेल अधिकारी के.के.खरे के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण में शामिल होने वाले बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए गुरुवार को खेल स्टेडियम पहुंचे जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी ने कहा कि अच्छी फिटनेस लिए खेल जरूरी है। शिवपुरी में इतना अच्छा स्टेडियम मौजूद है, स्थानीय खिलाड़ियों को इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने प्रशिक्षण में आने वाले बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर बैडमिंटन कोच राजीव श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, ललित शर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता अशोक गुप्ता भी मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें