फिजीकल पुलिस द्वारा अपहरण के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया माल किया बरामद ।



दिनांक 23.05.23 के सनसनीखेज ईशाक उर्फ समर्थ मिश्रा अपहरण काण्ड का आज शिवपुरी पुलिस द्वारा उल्लेखनीय पटाक्षेप कर दिया। 22.05.23 को रात्री करीब 11.30 बजे सिदेश्वर मेला से अपनी कपडे की दुकान से गाडी क्रमांक एमपी 33 सी 9669 से घर न्यू दर्पण काँलोनी जाने की कहकर निकला था। किन्तु रात्रि करीब 12.30 बजे सोन चिरैया होटल के पीछे उसकी कार खड़ी मिली । घबराये पिता ने कोतवाली जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई ।

लेकिन 25.05.23 को गुमशुदा ईशाक मिश्रा ने आकर पुलिस को जानकारी दी कि चार पांच अज्ञात लोग उसे न्यु दर्पण कालोनी से उठा कर ले गये एवं उसकी मारपीट कर तीन आईफोन, एक सेमसंग का मोबाइल, अंगुठी व, सोने का काडा, चैन छीन लिया। इतना ही नहीं तो मोवाईल में सेव निजी वीडियो के माध्यम से उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देकर, उसे ब्लैक मेल करने का भी प्रयास किया। कथन के आधार पर दिनांक 25.05.23 को अप. क्र. 129/23 धारा 347, 386 भदवि एवं इजाफा धारा 364 ए, 395 भादवि 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिये गया ।

उक्त प्रकरण को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए।  प्रभारी फिजिकल उनि अरविंद छारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर कई लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पता चला की अपह्रत का पड़ोसी प्रियांश कुशवाहा कुछ दिन से अपह्रत पर नजर रखे हुए था। उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरे एक साथी ने इशाक मिश्रा का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई थी । 

आरोपी पड़ोसी प्रियांस कुशवाह पुत्र रामकिशन कुशवाह उम्र 19 साल निवासी न्यू दर्पण कालोनी शिवपुरी एवं उसके तीन साथियों विवेक जाट पुत्र राजवीर जाट उम्र 26 साल निवासी गुना व अरूण राय पुत्र नारायण सिंह राय उम्र 23 साल निवासी गुना, आदित्य ठाकुर पुत्र राजवीर सिंह उम्र 29 साल निवासी सागर को दिनांक 27.05.23 को गणेश कुण्ड के पास करवला रोड़ से गिरफ्तार किया गया व लूटा हुआ माल, जिसकी किमत 4 लाख पचास हजार रूपये व घटना मे प्रयुक्त कार जप्त की गयी ।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी फिजिकल उनि अरविंदछारी, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्रआर उदय सिंह, प्रआर सचिंद्र श्रीवास, प्रआर राजवीर, आरक्षक पुष्पेंद्र, जितेंद्र, मुकेश, रिंकू, की सराहनीय भूमिका रही ।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें