प्रदेश के प्रत्येक गांव में घर-घर पहुंचेगा भाजपा किसान मोर्चो – गुरूप्रीतसिंह चीमा



भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के अध्यक्ष  गुरूप्रीतसिंह चीमा द्धारा आज पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए चीमा ने बताया कि भाजपा जिले के प्रत्येक गांव में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन करेगी जिसके तहत किसान मोर्चा के सभी मंडल के पदाधिकारी एवं मंडल के प्रत्येक गांव में जाकर किसान चौपाल का आयोजन करेंगे। इन चौपालों के माध्यम से भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी केंद्र की मोदी सरकार व मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्धारा संचालित की जा रही विभिन्नग किसान हितैषी योजनाएं किसान सम्माेन निधि, किसान कल्याण निधि, फसल बीमा योजना, अनुदान द्धारा ट्रांसफार्मर योजना, संबल योजना, ट्रैक्टर योजना, ब्या‍ज ऋण माफी योजना,  ग्रीष्मकालीन उडद एवं मूंग के उपार्जन सहित जनता के जीवन के आधार की मूलभूत योजनाओं जैसे शौचालय, योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं की जानकारी देंगे। किसान मोर्चा अध्यक्ष गुरूप्रीतसिंह चीमा ने बताया कि प्रदेश के अन्नदाता के अथक परिश्रम और भाजपा पार्टी के नेतृत्वा वाली शिवराज सरकार के दृढ संकल्प  का परिणाम है कि मप्र निरंतर कृषि के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। चीमा ने कहा कि कांग्रेस के कुशासनकाल में किसानों को कोई सम्मा्न निधि नहीं दी जाती थी जबकि भाजपा के सुशासन काल में किसानों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से केंद्र सरकार ऋारा तीन किस्तों में 6 हजार एवं राज्य सरकार त्रारा दो किस्तोंा में 4 हजार की राशि दी जाती है। कांग्रेस के समय किसानों को 18 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण मिलता था वहीं भाजपा की सरकार में किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर कर्ज दिया जा रहा है। कमलनाथ सरकार की ऋण माफी के चक्कर में किसान डिफाल्टर हो गया। भाजपा के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कृ‍षक ब्याज माफी योजना-2023 के अंतर्गत 11 लाख 19 हजार किसानों के 2 हजार 123 करोड ब्याज मप्र सरकार द्धारा भरा जा रहा है। आदि अनेक योजनाएं हैं जो भाजपा सरकार ने किसानों के हित में चलाई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें