जिला पंचायत सीईओ ने जनपद खनियाधाना में आयोजित शिविर में हितग्राहियों की समस्याओं का मौके पर ही किया निराकरण



मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2 के तहत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा गत दिवस जनपद पंचायत खनियाधाना में सीएम हेल्पलाइन की प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

शिविर के दौरान ऐसी शिकायतें जो 15 अप्रैल 2023 के पूर्व से लंबित हैं उनके आवेदकों को एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक को बुलाया गया तथा आवेदक की सुनवाई की गई एवं सुनवाई उपरांत मौके पर ही निराकरण कराया गया तथा निराकरण उपरांत आवेदक द्वारा शिविर से ही 181 पर फोन लगाकर अपनी सीएम हेल्पलाइन में सहमति दर्ज करा कर शिकायत को बंद कराई गई। जिला पंचायत सीईओ द्वारा आवेदक को सम्मानित भी किया गया। इस शिविर के दौरान मौके से 19 शिकायतें जो जनसेवा अभियान के तहत लंबित थी उनका निराकरण करा कर सहमति पूर्वक बंद कराई गई। शिविर के एक दिवस पूर्व सीईओ जिला पंचायत के निर्देशों के क्रम में भी जनपद पंचायत खनियाधाना में 21 जनसेवा अभियान की शिकायतों का निराकरण कराया गया था।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें