शिवपुरी में अनेकों स्थानों पर सामूहिक योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है इस वर्ष भी योग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम जबलपुर में आयोजित हुआ जिसमें अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति शामिल हुए। इस कार्यक्रम का प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में किया गया। शिवपुरी में यहां स्थानीय सामूहिक योग कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष राजू बाथम, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, राज्य मंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया सहित आयुष विभाग और खेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। आयुष विभाग और खेल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यह आयोजन किया गया।

योग कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को सभी ने सुना। उसके बाद विभिन्न आसनों का योगाभ्यास किया गया। यहां मानस भवन में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में सभी ने योग करते हुए स्वस्थ रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम उपरांत डॉ. अनिल वर्मा जिला आयुष अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

सम्‍पूर्ण मानवता के लिए योग जरूरी-सांसद डॉ.के.पी.यादव

क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव ने जिला मुख्‍यालय स्थित स्‍वामी विवेकानंद हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल में आयोजित नवम् अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि निरोगी रहने के लिए हमें योग का सहारा लेना आवश्‍यक है। योग करने से शरीर के साथ-साथ मन मस्तिष्‍क प्रसन्‍नचित रहता है। योग बीमारी से लड़ने में सहायक सिद्ध होता है। हम सभी प्रण करें कि प्रतिदिन योग करेगें और शरीर को स्‍वस्‍थ रखेगें।

जिला स्‍तरीय कार्यक्रम स्‍थल पर आयुष विभाग द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का अवलोकन सांसद डॉ.के.पी.यादव सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा किया गया। योग दिवस के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा श्रीअन्न का स्टॉल लगाया गया जिसमें दलिया, खिचड़ी और पारंपरिक बुंदेली भाषा मे महेरी कहे जाने वाली पौष्टिक आहारों का सभी के साथ आनंद लिया। भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा श्रीअन्न योजना के नाम से सुपर फूड्स को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

सर्किल जेल शिवपुरी में बंदियों को कराया गया योग

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी एवं सर्किल जेल के समन्वय से जेल में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के पालन में प्रधान जिला न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक शर्मा, तृतीय जिला न्यायाधीश शिवपुरी ने की।

शिविर के प्रारंभ में पंतजली ग्रुप के योग शिक्षक अंकित राय, उम्मेद वर्मा, पैनल अधिवक्ता मुरारीलाल गुप्ता एवं आनंद माथुर ने समस्त विचारानीधन एवं दोषसिद्ध बंदियों को कपाल भारती अनुलोम विलोम ताड़ाषन, वृक्षासन अर्द्धचकासन, मयुरासन, भुजंगासन भ्रामरी गौमुख आसन मंडूका आसन, सूर्य नमस्कार आदि करवाये।

इस अवसर पर विवेक शर्मा, जिला न्यायाधीश, जेल अधीक्षक रमेशचंद्र आर्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चढ़ार, जेल उपाधीक्षक दिलीप सिंह ने बंदियों के साथ योग कर बंदियों को योग करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विवेक शर्मा ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मन का वास होता है और यदि प्रत्येक बंदी प्रतिदिन योग अभ्यास करता है तो निश्चित ही उसके मन में योग के कारण उत्पन्न होने वाले अच्छे विचारों के प्रभाव से बुरे विचार समाप्त होगे और उसका स्वस्थ्य शरीर होगा।

इस अवसर पर रमेशचंद्र आर्य ने कहा कि प्रत्येक बंदी को स्वस्थ्य आहार मिले। स्वस्थ्य विचार मिले एवं जेल में बिताई गई। अवधि के दौरान वह किसी न किसी विद्या में योग्य हो जाये जिससे जेल से बाहर जाने के बाद वह अपनी पुरानी पहचान मिटाकर नई पहचान समाज में स्थापित कर अपना जीवन यापन कर सके।
इस अवसर पर डॉ.वीरेन्द्र चढ़ार जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने हेतु यथाशीघ्र नवीन योजना डिफेंस काउंसिल लागू होने वाली है जो कि बंदियों के मामलों में पैरवी करने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होंगे। योग शिविर उपरांत विवेक शर्मा ने प्रत्येक बैरिक में जाकर बंदियों से विधिक सहायता, उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। तत्पश्चात भोजनशाला आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधिक सहायता हेतु पात्र पाये जाने वाले व्यक्तियों को तत्काल विधिक सहायता प्रदान कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। तत्पश्चात जेल परिसर में वृक्षारोपण किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें