मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक कलेक्टर सभागार, शिवपुरी में 3 जून को

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी किया गया है। इस अवधि में मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण भी किया जाना है तथा जून माह के प्रथम सप्ताह में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बेंगलुरु से प्राप्त नवीन ईव्हीएम की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य प्रारंभ किया जाना है। उक्त संबंध में आयोग के समस्त निर्देशों से अवगत कराने हेतु कार्यालय कलेक्टर सभागार, शिवपुरी में 3 जून को सायं 5.30 बजे से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के जिला प्रमुखों के साथ बैठक आयोजित की गई है। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय दल के रूप में पंजीकृत राजनैतिक दलों के जिला प्रमुख भाग लेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें