लाडली बहना योजना अंतर्गत बैंक खाते से आधार लिंक एवं आधार में डीबीटी सक्रिय 05 जून के पूर्व कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश


ऐसी पात्र महिलाएं  जिनके बैंक खाते से आधार लिंक एवं आधार में डीबीटी सक्रिय लाडली बहना पोर्टल पर प्रदर्शित नही हो रहे है, उनके बैंक खाते से आधार लिंक एवं आधार में डीबीटी सक्रिय 01 जून से 05 जून 2023 के पूर्व कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये है।

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जिले के लीड बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया गया है कि शनिवार 03 जून एवं रविवार 04 जून को सभी ब्रांच खुलेगी, यह सुनिश्चित किया जाए। रविवार 04 जून 2023 को जिले की सभी बैंक की शाखाओं में केवल लाडली बहना योजना अंतर्गत महिलाओं के बैंक खाते से आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय कराये जाने का कार्य संपादित कराया जाये। बैंकर्स प्रतिदिवस बैंक में कितनी महिलाऐं आयी, कितनी उसमें से डीबीटी इनेबल्ड किया गया, जानकारी गूगल शीट के माध्यम से देगें। कियोस्क (बैंक मित्र) के माध्यम से नवीन बैंक खाते खुलवायें। इसके साथ ही 3 जून से नगरीय निकायों के वार्ड वार क्लस्टरो में नियुक्त किए गए समस्त नोडल अधिकारियों की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लगाई गई है। नोडल अधिकारी संबंधित जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय की वार्डवार उक्त संबंधित जानकारी से प्रतिदिन अवगत कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। 


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें