शिवपुरी: मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई, तीन डेयरियों से खाद्य सैंपल लिए गए
फूड सेफ्टी टीम ने एसडीएम शिवपुरी उमेश कौरव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। टीम में फूड सेफ्टी ऑफिसर विष्णुदत्त शर्मा, आशुतोष मिश्रा और नायब तहसीलदार प्रतिभा पांडे शामिल थे। जैन दूध डेयरी और न्यू जैन डेयरी से दूध के सैंपल लिए गए, जबकि छत्री रोड स्थित अभिषेक डेयरी से दही के सैंपल लिए गए।
एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि सैंपल्स को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा, और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि मिलावट की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कदम का उद्देश्य शहरवासियों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना है।
कलेक्टर चौधरी ने खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि इस प्रकार की जांच आगे भी नियमित रूप से की जाए, ताकि खाद्य पदार्थों में मिलावट की किसी भी कोशिश को समय रहते रोका जा सके। प्रशासन की इस मुहिम से शहर में मिलावटखोरी के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है।
एक टिप्पणी भेजें