लेबल

शिवपुरी में धमाकेदार फुटबॉल मुकाबले, 18 जुलाई से शुरू होगी अंतर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता

 


शिवपुरी, 27 जून 2025।

शहर के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है! हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बहुप्रतीक्षित अंतर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 18 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक पोलो ग्राउंड, शिवपुरी में किया जा रहा है। आयोजन की तैयारी जोरों पर है और पूरे शहर में फुटबॉल का रोमांच अब चरम पर है।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में शिवपुरी की क्वालिफाइड फुटबॉल टीम सहित ग्वालियर, आगरा, गुना, श्योपुर और बारां (राजस्थान) की नामचीन टीमें हिस्सा लेंगी। पांच दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हर दिन रोचक और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

हिंद फुटबॉल समिति के सचिव मुकेश वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता न सिर्फ युवा खिलाड़ियों को मंच देती है, बल्कि शिवपुरी को खेल जगत में एक विशेष पहचान भी दिलाती है। उन्होंने खेल प्रेमियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में मैदान पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं।


👉 संपर्क: मुकेश वशिष्ठ, सचिव – हिंद फुटबॉल समिति

📞 मोबाइल: 9425488560

📍 स्थान: पोलो ग्राउंड, शिवपुरी

📅 तिथि: 18 से 22 जुलाई 2025

🏆⚽🎉 आइए, फुटबॉल के इस महाकुंभ का हिस्सा बनें और खेल को दें नया उत्साह!

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें