लेबल

एक्सिस बैंक की बड़ी धोखाधड़ी! सोने के बदले पकड़ा दी नकली चेन

 

शिवपुरी, मध्यप्रदेश – शहर में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक्सिस बैंक, शाखा शिवपुरी पर असली सोने की चेन के बदले नकली चेन लौटाने का गंभीर आरोप लगा है। अमृत विहार कॉलोनी निवासी कृष्ण गोपाल सोलंकी ने होटल तरुण रेजिडेंसी में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बड़ा खुलासा किया।

कृष्ण गोपाल सोलंकी ने बताया कि उन्होंने नवंबर 2023 में एक्सिस बैंक शिवपुरी से गोल्ड लोन लिया था, जिसे 7 जुलाई 2024 को रिन्यू किया गया। बैंक की ओर से उस समय 22 कैरेट शुद्ध सोने के जेवरात की जांच शाखा प्रबंधक अनिमेष जैन और अधिकृत मूल्यांकनकर्ता लोकेश सोनी द्वारा की गई थी।

सोलंकी ने दावा किया कि उन्होंने 24 जून 2025 को पूरा गोल्ड लोन चुकता कर दिया और बैंक से अपने जेवरात वापस ले लिए। लेकिन जब वे उन जेवरों को लेकर किसी दूसरे बैंक में गोल्ड लोन लेने गए, तो उन्हें झटका लगा। 31.50 ग्राम की जो चेन उन्होंने एक्सिस बैंक को गिरवी रखी थी, वह अब नकली निकली।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इतने महीनों में बैंक द्वारा बार-बार ऑडिट किए जाने के बावजूद उन्हें कभी यह सूचना नहीं दी गई कि उनके जेवर में कोई गड़बड़ी है।

सोलंकी ने इस धोखाधड़ी की शिकायत 26 जून 2025 को शिवपुरी कोतवाली में की है और बैंक प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने एक्सिस बैंक और उसके अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वह पूरे मामले को लेकर उच्च न्यायालय का रुख करेंगे।

यह मामला सामने आने के बाद शहर के आम लोगों में एक्सिस बैंक को लेकर भारी आक्रोश है। अब देखना होगा कि पुलिस और बैंकिंग नियामक इस पर क्या कदम उठाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें