गुंडागर्दी के विरोध में व्यापारी लामबंद, पूर्व मंत्री का झुका सिर बना चर्चा का विषय
0
टिप्पणियाँ
शिवपुरी। शहर के हृदयस्थल कोर्ट रोड स्थित 'किसान बूट हाउस' में शुक्रवार रात जो हुआ, उसने समूचे व्यापारिक जगत को हिला दिया। तीन युवकों ने दुकान में घुसकर रंगदारी दिखाई, धमकाया और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। इस घटना के विरोध में सोमवार को शहर के व्यापारियों ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
लेकिन पूरा मामला तब और दिलचस्प हो गया जब ज्ञापन देने के बाद व्यापारी जैसे ही एसपी कार्यालय से बाहर निकले, वहीं गेट पर पूर्व पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा हाथ जोड़कर माफी मांगते नज़र आए। कारण साफ था—दुकान में घुसकर रंगदारी करने वालों में उनका भतीजा भी शामिल था।
सुरेश राठखेड़ा ने किसान बूट हाउस के संचालक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाह उमेश शर्मा के सामने सार्वजनिक रूप से हाथ जोड़ते हुए कहा—“जो हुआ वह गलत था, और आरोपी को सजा मिलनी चाहिए।” उनके इस व्यवहार ने वहां मौजूद सभी व्यापारियों को चौंका दिया।
उधर उमेश शर्मा ने भी पूरे घटनाक्रम को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “गनीमत रही कि मेरे प्रतिष्ठान के कर्मचारी उस समय दुकान में मौजूद नहीं थे, वरना यह एक बड़ा विवाद बन सकता था।”
शहर के व्यापारी इस घटना को व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर मानते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम ने शहर में न सिर्फ सत्ता और रिश्तों की जुगलबंदी पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दिखाया कि जब अपराध अपनों से जुड़ जाए, तब माफी और न्याय के बीच की लकीर कितनी पतली हो जाती है।
शिवपुरी के व्यापारी अब इस मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में कोई भी दबंगई की हिम्मत न कर सके।
Tags :
शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें