लेबल

शिवपुरी के गौरव श्री प्रेमनारायण नागर की जन्मशती पर सप्रे संग्रहालय में शब्द साक्षी समारोह

 

भोपाल/शिवपुरी। ज्ञानतीर्थ सप्रे संग्रहालय 1 अक्तूबर 2025 को ‘शब्द साक्षी समारोह’ के माध्यम से शिवपुरी के वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रेमनारायण नागर की जन्मशती मनाने जा रहा है। चाचैड़ा में 1 अक्तूबर 1926 को जन्मे नागर जी ने विद्यार्थी जीवन से ही स्वाधीनता आंदोलन, खादी-ग्रामोद्योग और अछूतोद्धार जैसे रचनात्मक कार्यों को अपनाया। आज़ादी के बाद वे नईदुनिया इंदौर के शिवपुरी जिला संवाददाता बने और करीब छह दशक तक किसानों-ग्रामीणों की समस्याओं को मुखरित करते रहे।

आकाशवाणी इंदौर की लोकप्रिय ‘शिवपुरी की चिट्ठी’ हो या धर्मयुग-नवभारत टाइम्स के स्तम्भ—नागर जी की कलम ने हमेशा समाज के वंचित वर्ग के हक़ में असरदार आवाज़ उठाई। उनके लेखों पर हुई प्रशासनिक कार्रवाइयों से असंख्य ग्रामीणों को न्याय मिला और शिवपुरी पत्रकारिता का सिर गर्व से ऊँचा हुआ। राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा से लेकर कई मुख्यमंत्रियों तक ने उनके कृतित्व को सम्मानित किया। अद्भुत स्मरण-शक्ति वाले इस शिल्पकार की प्रेरणा से वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ में चर्चित पुस्तक ‘हिन्दुस्तान का सफर’ लिखी, जो प्रतियोगी विद्यार्थियों में बेहद लोकप्रिय है।नागर जी मध्यप्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष और माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय के संस्थापक सदस्य भी रहे। 

उज्जैन में अवस्थित 99-वर्षीय इस कर्मयोगी की जन्मशती पर आयोजित समारोह में राज्य-भर के पत्रकार, साहित्यकार व गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की घोषणा करते हुए सप्रे संग्रहालय के संस्थापक विजयदत्त श्रीधर ने कहा कि “नागर जी की पत्रकारिता ने शिवपुरी को राष्ट्रीय पटल पर विशिष्ट पहचान दिलाई; उनका ‘शब्द साक्षी’ बनना स्वयं में इतिहास है।” शिवपुरी के लिए यह अवसर न केवल गौरव का प्रतीक है, बल्कि उस पत्रकारिता परम्परा का उत्सव भी है जिसने लोक-हित को सर्वोपरि रखा।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें