Shivpuri Power Cut Alert: न्यूब्लॉक, सदर बाजार सहित कई इलाकों में 29 जून को 4 घंटे की बिजली कटौती
0
टिप्पणियाँ
शिवपुरी, 28 जून 2025 – बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी सूचना! नगर के विभिन्न क्षेत्रों में 29 जून 2025 (शनिवार) को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा।
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 33/11 केवी डाक बंगला उपकेंद्र एवं बालाजीधाम उपकेंद्र से जुड़ी विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते यह शटडाउन लिया जा रहा है।
इस दौरान 11 केवी न्यूब्लॉक फीडर और 11 केवी हाउसिंग बोर्ड फीडर के अंतर्गत आने वाले निम्नलिखित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी:
न्यूब्लॉक
सदर बाजार
टेकरी क्षेत्र
वर्धमान शोरूम के आसपास
जल मंदिर रोड का आस-पास का इलाका
मेडिकल कॉलेज
तात्याटोपे नगर
ठकुरपुरा
कत्थामिल क्षेत्र
बिजली कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस निर्धारित समय में आवश्यक कार्यों की योजना पहले से बना लें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
Tags :
शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें