प्राचीन इच्छापूर्ण शिव मंदिर में श्रावण मास में होगा 31 दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ
0
टिप्पणियाँ
शिवपुरी। श्रावण मास के पावन अवसर पर प्राचीन इच्छापूर्ण शिव मंदिर, न्यूब्लॉक चौराहा शिवपुरी में इस वर्ष "श्रावण महोत्सव 2025" भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है। धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला में 11 जुलाई 2025 से 11 अगस्त 2025 तक एक त्रिंशत श्रीमद्र रामायण के अंतर्गत 31 अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार, यह पावन आयोजन पूर्ण श्रद्धा और भक्तिभाव से संपन्न होगा, जिसमें प्रतिदिन श्रीरामचरितमानस का अखण्ड पाठ विभिन्न भक्तों द्वारा संपन्न किया जाएगा। इच्छुक श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर अपनी सुविधानुसार तिथि और दिन सुनिश्चित कर सकते हैं। आयोजन की विस्तृत जानकारी हेतु मोबाइल क्रमांक 9755573662 अथवा 7747986470 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं और स्थानीय श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यह आयोजन नगर के धार्मिक वातावरण को और अधिक आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देगा।
Tags :
शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें