यशोधरा राजे सिंधिया के करीबी भाजपा नेता कपिल मिनोचा पर हुआ जानलेवा हमला
0
टिप्पणियाँ
शिवपुरी शहर की कानून व्यवस्था एक बार फिर कठघरे में है। शहर के प्रमुख व्यवसायी और पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के करीबी एवं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता कपिल मिनोचा पर गुरुवार रात जानलेवा हमला कर दिया गया। यह हमला उस समय हुआ जब वे अपनी दुकान से घर लौट रहे थे।
कपिल ने बताया कि जब वे सावरकर कॉलोनी स्थित पतंजलि स्टोर के मोड़ के पास पहुँचे, तभी पैदल चल रहे दो अज्ञात लोगों ने अचानक उन पर झपटा मारा। स्थिति भांपते हुए उन्होंने अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी, लेकिन उसी दौरान उन हमलावरों ने उनके ऊपर चाकू से वार कर दिया। इस हमले में कपिल गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उनके शरीर पर दो स्थानों पर गहरे घाव बताए हैं—एक जगह दो और दूसरी जगह पाँच टांके लगाए गए। इतना ही नहीं, एक चाकू कपिल के शरीर के अंदर ही टूट गया, जो हमले की भयावहता को दर्शाता है।
घटना के बाद यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और शहर भर में सनसनी फैल गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों में गहरी नाराजगी है।
इस सनसनीखेज हमले की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया, जिससे पुलिस की तत्परता पर भी गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
शिवपुरी जैसे अपेक्षाकृत शांत शहर में, एक भाजपा नेता पर बीच सड़क इस प्रकार का हमला पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगाता है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस हमले के दोषियों को कितनी तेजी से पकड़ पाता है, या यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।
Tags :
शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें