श्री रुस्तम सिंह

जीवन परिचय
श्री रुस्तम सिंह, मंत्री
पिता का नाम- स्व. श्री प्रीतम सिंह

जन्म-तिथि- 09 जुलाई 1945

जन्म स्थान- ग्वालियर

वैवाहिक स्थिति- विवाहित

पत्नी- श्रीमती कमलेश सिंह

संतान- 2 पुत्र, 3 पुत्रियाँ

शैक्षणिक योग्यता- एम.ए., एल.एल.बी.

व्यवसाय- कृषि

अभिरुचि- खेल, बेटमिंटन, समाज सेवा

स्थायी पता- डी-3, कमिश्नर कालोनी, जिला-मुरैना, (म.प्र. मोबाइल9425126055)

स्थानीय पता- 39, वैशाली नगर, भोपाल (म.प्र.) दूरभाष-(0755-2670805)

सार्वजनिक एवं राजनीतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम-

भारतीय पुलिस सेवा में रहकर जबलपुर, इंदौर एवं रायपुर में लगातार आठ वर्ष तक पुलिस अधीक्षक रहे। पुलिस महानिरीक्षक पद से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति। राष्ट्रपति से मेरीटोरियल एंव डिसटिंग्विश मेडल प्राप्त। सन 2003 में बारहवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित एवं खेल और युवक कल्याण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, जैव विविधता तथा जैव प्रौद्योगिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री रहे।

सन 2013 में दूसरी बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित।

श्री रुस्तम सिंह को 30 जून, 2016 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रि-परिषद में मंत्री के रूप में शामिल किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें