श्री अंतर सिंह आर्य

जीवन परिचय

श्री अंतरसिंह आर्य का जन्म 5 मार्च 1959 को पूर्व विधायक श्री राव जी के परिवार में जिला बड़वानी की सेंधवा तहसील के ग्राम कोलकी में हुआ। उनके परिवार में पत्नी श्रीमती ललिता आर्य, तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं। अनुसूचित जनजाति वर्ग के श्री आर्य ने एम.कॉम. पूर्वार्द्ध तक शिक्षा प्राप्त की है। श्री आर्य के परिवार का मुख्य व्यवसाय कृषि है। श्री अंतरसिंह आर्य 1990 में पहली बार विधायक बने। श्री सिंह मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष बनाये गये। पूर्व में वे 15 वर्षों तक ग्राम कोलकी के निर्विरोध सरपंच रहे। 

श्री आर्य छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे हैं। राजनीतिक आंदोलन में भागीदारी करते हुए वे कई बार जेल भी गये। श्री आर्य आदिवासियों की सेवा करना अपने जीवन का ध्येय मानते हैं। श्री अंतरसिंह आर्य बारहवीं विधानसभा के चुनाव में सेंधवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए। श्री आर्य को 27 अगस्त 2004 को मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। आपको आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण (केवल आदिम जाति कल्याण) विभाग का दायित्व सौंपा गया। श्री आर्य को 4 दिसम्बर, 2005 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में मंत्री के में रूप में शामिल किया गया। श्री आर्य चतुर्दश विधानसभा के लिये सेंधवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए। उन्होंने 21 दिसम्बर, 2013 को केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें