डॉ. नरोत्तम मिश्रा


जीवन परिचय

डॉ. नरोत्तम मिश्रा का जन्म 15 अप्रेल, 1960 को ग्वालियर में हुआ था। डॉ. शिवदत्त मिश्रा के पुत्र डॉ. नरोत्तम मिश्रा एम.ए., पी.एच.डी. हैं। कविता में उनकी विशेष अभिरुचि हैं। डॉ. मिश्रा का मुख्य व्यवसाय कृषि है।
डॉ. नरोत्तम मिश्रा वर्ष 1977-78 में जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के छात्रसंघ के सचिव एवं सन् 1978-80 में म.प्र.भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रान्तीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे। डॉ. मिश्रा वर्ष 1985-87 में म.प्र. भाजपा की प्रान्तीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे। वे वर्ष 1990 में नवम विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए तथा लोक लेखा समिति के सदस्य रहे। डॉ. मिश्रा वर्ष 1990 में विधान सभा में सचेतक भी रहे।
डॉ. नरोत्तम मिश्रा वर्ष 1998 तथा 2003 में विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए।
डॉ. नरोत्तम मिश्रा को एक जून, 2005 को मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर के मंत्रिमण्डल में राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया।
डॉ. मिश्रा को 4 दिसम्बर, 2005 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल किया गया।
डॉ. नरोत्तम मिश्रा को 28 अक्टूबर 2009 को पुनः श्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलवाई गयी।
डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा क्षेत्र से चतुर्दश विधानसभा के सदस्य चुने गये। उन्होंने 21 दिसम्बर, 2013 को केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें