श्री शरद जैन

जीवन परिचय

श्री शरद जैन का जन्म 19 जून 1952 को जबलपुर में हुआ। बी.कॉम.एल.एल.बी. तक शिक्षा प्राप्त श्री जैन पेशे से वकील हैं।

श्री जैन वर्ष 1973 से विद्यार्थी परिषद के माध्यम से छात्र राजनीति में सक्रिय हैं। वह वर्ष 1974 में जे.पी. के सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन में सक्रिय रहे। विभिन्न आंदोलन में अनेक बार जेल यात्रा कर चुके श्री जैन आपातकाल में मीसा में निरुद्ध रहे। वह जिला भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न पद पर रहे। श्री जैन जबलपुर नागरिक सहकारी बैंक के डायरेक्टर, जैन नवयुवक सभा के अध्यक्ष रहे और बमचक कला केन्द्र से संबद्ध हैं। वर्तमान में वह जैन पंचायत सभा के निवाचित पंच एवं जवाहरगंज व्यापारी संघ के विधि सलाहकार तथा विश्व संवाद केन्द्र महाकौशल के न्यासी एवं कार्यकारिणी मण्डल के सदस्य हैं।

श्री शरद जैन वर्ष 2003 में बारहवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए।

वह वर्ष 2008 में दूसरी बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए।

श्री शरद जैन लगातार तीसरी बार दिसम्बर, 2013 में चतुर्दश विधानसभा के सदस्य चुने गये। उन्होंने 21 दिसम्बर, 2013 को राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें