शिवपुरी - आबकारी विभाग ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

शिवपुरी- जिला कलेक्टर राजीवचन्द्र दुबे के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र मानिकपुरी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जरिए मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से भण्डारित शराब का जखीरा बरामद किया गया। आबकारी विभाग को जरिए मुखबिर के सूचना मिली थी कि वृत्त करैरा क्षेत्र के थाना अमोला स्थित आने वाले ग्राम घसारई में अवैध शराब का भण्डारण किया गया है। इस पर पुलिस थाना अमोला के स्टाफ के सहयोग से दबिश दी तो मोके पर आरोपी रानू पुत्र उदरय सिंह सोलंकी के खेत में बने पंप हाउस पर संग्रहित देशी मदिरा की 14 पेटियां व प्लेन मदिरा की 23 पेटियां कुल 37 पेटियां मात्र 333.ओबीएल कीमत लगभग 85 हजार रूपये को बरामद कर जब्ती में लिया गया और आरोपी रानूसिंह के विरूद्ध म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 संशो.2000 की धारा 34(2) के तहत दण्डनीय अजमानतीय अपराध के तहत प्रकरण कायम किया है। इस कार्यवाही में सहायक आबकारी अधिकारी बी.के.पटेल, करैरा वृत्त प्रभारी अशोक शर्मा, शिवपुरी वृत्त प्रभारी संदीप कुमार लोहानी, पोहरी वृत्त प्रभारी आर.पी.शर्मा, पुलिस उप निरीक्षक वेदेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, एएसआई राजकुमार सिंह, प्रआर रनवीर सिंह, यदुवीर सिंह जादौन, रणवीर सिंह यादव, रमेश दांगी, आर.जगदीश, काशीराम, भूपसिंह धाकड़, रविन्द्र सिंह, सैनिक जितेन्द्र सिंह कलावत, अशोक पाठक उपस्थित रहकर सक्रिय भूमिका निभाई

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें