शिवपुरी - ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ स्वास्थ्यकर्मी वहीं रहकर सेवाए दें- कलेक्टर श्री श्रीवास्तव

जिला स्वास्थ्य समिति प्रजनन, मातृ, नवजात शिशु, बाल और किशोर स्वास्थ्य (आर.एम.एन.सी.एच.ए.) की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेक्ट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.व्ही.के.खरे, सिविल सर्जन डाॅ.गोविंद सिंह सहित अन्य चिकित्सकगण एवं अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकासखण्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी वहीं रहकर अपनी सेवाए दें और संबंधित क्षेत्र में उपस्थित रहने का प्रत्येक माह का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें। उन्होंने जननी शिशु सुरक्षा, प्रसुति सहायता योजना, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, पोषण पुर्नवास केन्द्र, बाल सुरक्षा, सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़ा, बाल मृत्यु दर, दस्तक अभियान, राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, मलेरिया कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय केंसर, डायविटीज, हाईपर टेंसन तथा सेरीब्रल स्ट्रोक नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रमों की समीक्षा की और आगामी बैठक में एक्यूरेट आंकड़े प्रस्तुत करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। 

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में रिक्त पदों को भरे जाने के लिए प्रस्ताव भेजे। इस दौरान बैठक में पावर पोइंट प्रिजेन्टेशन के माध्यम से विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें