शिवपुरी- पीसीपीएनडीटी की बैठक में अनुपस्थित सदस्यों को नोटिस भेंजे- कलेक्टर

कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पीसीपीएनडीटी के ऐसे सदस्य जो समय-समय पर आयोजित बैठको में अनुपस्थित रहते है, उन्हें नोटिस देकर कारण पूछा जाए। कारण उचित न होने की दिशा में नवीन सदस्यो की नियुक्ति की जाए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रसव पूर्ण निदान अधिनियम के तहत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.व्ही.के.खरे, डाॅ.अलका त्रिवेदी सहित समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट का सख्ती से पालन कराते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा महिला एवं बाल विकास के सहयोग से प्रसूताओं के संबंध में एक कार्य योजना तैयार करें। इसके उपरांत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं को कार्य योजना के संबंध में जानकारी देकर क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला सलाहकार समिति के सदस्य श्री शैला अग्रवाल ने कहा कि जिले के ग्रामीण स्तरों पर महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओं अभियान तथा कन्याभ्रूण हत्या से संबंधित गतिविधियां भी संचालित की जाए। इस कार्य में जनसामान्य को भी जोड़ा जाए।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें