नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसा जाना जारी - आबकारी पिछोर ने पकड़ी अवेध शराब।



जिला आबकारी अधिकारी वंदना पांडेय के मार्गदर्शन में अवैध रूप से मदिरा के धारण परिवहन विक्रय संग्रहण की प्रभावी रोकथाम किये जाने हेतु आज दिनांक 25.06.2019 को दौराने गश्‍त काली पहाड़ी, बसई रोड पिछोर क्षेत्र में श्री अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक वृत्‍त पिछोर द्वारा प्राण सिंह लोधी पुत्र दसरथ लोधी को समक्ष गवाहन तलाशी लेने पर उसके कब्‍जे से 10 पेटी देसी मदिरा कुल 90 लीटर बरामद कर म0प्र0 आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(2), के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्ती का अनुमानित मूल्य 36000 है। 

उपरोक्‍त कार्यवाही मे अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक, यदुवीर सिंह जादौन आबकारी मुख्‍य आरक्षक, भूप सिंह धाकड़ आबकारी आरक्षक का सराहनीय सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें