कांग्रेस शासन आने के बाद शिवपुरी में पुनः सक्रिय होते पुराने असामाजिक तत्व




मध्यप्रदेश में जब तक भाजपा शासन था तब तक शिवपुरी में उन असामाजिक तत्वों का खात्मा सा हो गया था जो आये दिन शहर की सड़कों पर छुट्टा सांडों की भांति घूमते हुए नंगा नाच करते थे | परन्तु एक बार फिर मध्यप्रदेश में कांग्रेस का शासन आने के बाद से ही उन असामाजिक तत्वों का पुराना रवैया  प्रारम्भ हो चुका है | आम नागरिक असहाय एवं प्रशासन मूक दर्शक बना देख रहा है | वर्तमान परिस्थितियों देखकर कहा जा सकता है कि इन पुराने असामाजिक तत्वों के द्वारा अतिशीघ्र ही शहर में कोई बड़ा कांड करित किया जा सकता है जो पिछले कांग्रेस शासन में आम बात हुआ करती थी परन्तु अब इन ठस्स बुद्धि के गंवार असामाजिक तत्वों को समझ लेना बेहद आवश्यक है कि जब पूर्व में मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार थी तब केंद्र में मोदी सरकार नहीं थी, आम नागरिकों के पास सोशल मीडिया जैसी ताकत नहीं थी, पर अब है अतः या तो वो अब सुधर जाएँ अन्यथा अपनी दुर्गति पर रोने को तैयार रहें |

कांग्रेस शासन आने के बाद शिवपुरी में पुनः सक्रिय होते पुराने असामाजिक तत्व यह कोई काल्पनिक परिकल्पना नहीं है बल्कि यह वह सच्चाई है जिससे इन दिनों शहर वासी प्रतिदिन रूबरू हो रहे है | वे असामाजिक तत्व जो मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनने के पश्चात् अपने अपने बिलों में घुस चुके थे वे अब एक बार पुनः कांग्रेस सरकार बनने के बाद से अपने अपने बिलों से बाहर आ रहे है या उन्हें जानबूझकर बाहर निकाला जा रहा है | कांग्रेस परस्त यह असामाजिक तत्व यह भूल कर कि अब वह समय नहीं रहा जिस समय वह सूरमा हुआ करते थे, जनता इनके सभी जुर्म मूक बनकर बर्दास्त करती थी | 

शराब के नशे में चूर होकर कभी यह चौराहे पर ठेले वाले का सामान उठाते नजर आ रहे है तो कभी पुराने बस स्टैंड में होटल पर अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए होटल के बाहर टेबल लगा कर होटल संचालक, होटल में खाना खाने आने वाले नागरिकों एवं आस पास के दुकानदारों एवं उनके ग्राहकों पर जबरन का रौब झाड़ कर उन्हें भयभीत करने का असंभव प्रयास कर रहे है | वह यह भूल रहे है कि यहाँ कि जागरूक जनता अब किसी भी दिन इनकी भी बारात निकाल सकती है, परन्तु सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि यह सब पुलिस की नजरों के सामने हो रहा है और आखिर क्यों पुलिसिया कर्मचारी इनके सामने सर झुकाकर इनका दुस्साहस बढ़ा रहे है ?

 

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें