घर की छत पर या आँगन में रखा जा सके, ऐसा अनोखा गोबर गैस प्लांट !


केवल एक बाल्टी गोबर और पांच घंटे तक किचिन के लिए गोबर गैस | 

और खर्चा कितना ? महज 3000 रु. और वह भी केवल प्रारम्भ में एक बार |

क्यों हो गए न हैरान ?

इस अनोखे गोबर गैस प्लांट को डिजायन किया है मुदिगिरी तालुका के डाराडहली के वरिष्ठ पशु-चिकित्सक श्री कृष्णराजू ने। श्री राजू को नई तकनीकियों के विकास में काफी रुचि है। और इसी का नतीजा है यह अत्यंत कम लागत वाला साफसुथरा बायोगैस प्लांट | 

इस प्लांट की खासियत यह है कि इसमें एक बार में केवल एक बाल्टी गोबर की आवश्यकता होती है। इसे तैयार करने के लिए केवल एक 11 फ़ीट लंबी, 7 फ़ीट चौड़ी 250 मि.मी की प्लास्टिक शीट तथा दो पीवीसी पाइप की ज़रूरत होती है।

यानि टंकी बनाने के लिए ना तो गढ्ढा खोदने की ज़रूरत और ना ही गंदगी की समस्या । टंकी का निर्माण इस प्लास्टिक शीट द्वारा ही किया जाता है।

गोबर-पानी के मिश्रण को पीवीसी पाइप द्वारा डाला जाता है और एक घंटे के बाद मीथैन गैस का उत्पादन शुरु हो जाता है, जो 4 घंटों तक चालू रहता है।

श्री कृष्णराजू के मुताबिक, बायो गैस के किसी अन्य प्लांट के निर्माण में 20,000 रु. की आवश्यकता होती है | उसकी तुलना में यह काफी सस्ती है और इसका संचालन भी काफी आसान है । 

यदि घर आरसीसी निर्मित हो तो इस यूनिट को घर के छ्त पर रखा जा सकता है। अन्यथा घर के बाहर आँगन में भी रखा जा सकता है |

गैस का इस्तेमाल करने के बाद गाद का उपयोग खाद के रूप में कर लिया जाता है।

इस बारे में विशेष जानकारी के लिए श्री कृष्णराजू से इस नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है- मोबाइल: 94480-73711.

साभार - द टाइम्स ऑफ इंडिया


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें