युवा उद्यमी ग्रामोद्योग के माध्यम से अपना स्वरोजगार स्थापित करें

शिवपुरी, 20 जून 2016/ म.प्र.खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और आर्थिक कल्याण योजनाओं के तहत वर्ष 2016-17 के लिए जिले को लक्ष्य प्रदाय किए गए है। उक्त योजनाओं के तहत पात्र आवेदको से आवेदन पत्र 30 जुलाई 2016 तक आमंत्रित किए गए है। 

प्रबंधक ग्रामोद्योग शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत उद्योग की सीमा राशि 1 लाख से 25 लाख रूपए तक के प्रकरण तैयार किए जा सकते है, 2 लाख से ऊपर लागत के प्रकरणों में मूल निवासी, जाति, राशनकार्ड, 8वीं उत्तीर्ण की मार्कशीट, आधारकार्ड, परिवार आईडी, 4 पासपोर्ट साइज फोटो एवं उद्योग से संबंधी प्रोजेक्ट रिपोर्ट सी.ए.द्वारा मान्य की जाएगी। अनुदान की पात्रता सामान्य वर्ग पुरूष को 25 प्रतिशत एवं सामान्य महिला, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 35 प्रतिशत अथवा अधिकतम 8 लाख 75 हजार रूपए अनुदान की पात्रता होगी। जबकि आवेदक की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष तक रहेगी।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्योग आयोग द्वारा निर्धारित सूची अनुसार रहेगे। इस योजना में 20 हजार से 10 लाख तक के प्रकरण तैयार किए जाएगे। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष तक हो, इस योजना में लगने वाले दस्तावेज मूल निवासी, जाति, राशनकार्ड, 5वीं उत्तीर्ण की मार्कशीट, आधारकार्ड, परिवार आईडी, परियोजना प्रतिवेदन तथा चार पासपोर्ट साईज फोटो आदि। अनुदान की पात्रता सामान्य वर्ग पुरूष को 15 प्रतिशत अधिकतम एक लाख एवं सामान्य महिला, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 30 प्रतिशत अधिकतम दो लाख रूपए तक अनुदान की पात्रता होगी। जबकि आर्थिक कल्याण योजना का लाभ अशिक्षित आवेदक ले सकेंगे। जिसमें 20 हजार रूपए तक का ऋण प्रकरण तैयार किए जाएगे। अनुदान की पात्रता 10 हजार रहेगी। दस्तावेज मूलनिवासी, जाति, राशनकार्ड, बीपीएल प्रमाण पत्र, आधारकार्ड एवं समग्र आईडी तथा चार पासपोर्ट साईज फोटो संलग्न करने होंगे। इन योजनाओं में प्रकरण बैंको के माध्यम से वितरण किए जाएगे। आवेदक द्वारा पूर्व में किसी योजना में लाभ नहीं लिया हो एवं उसका परिवार बैंक में कालातीत एवं ऋणी नहीं हो। अधिक जानकारी के लिए प्रबंधक ग्रामोद्योग जिला पंचायत पोहरी रोड़ शिवपुरी में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें