विदिशा - मतदान केन्द्रों पर क्रियान्वित गतिविधियां

विदिशा | 22-जून-2016 राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली का शुद्धिकरण अभियान जिले में जारी है। अभियान के तहत मतदान केन्द्रों के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए है कि जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधमान मतदान केन्द्रों की पार्ट सीमाओं में परिवर्तन और सेक्शनों का का मानकीकरण कार्य जारी है ताकि आयोग के दिशा निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र में लगभग 1400 और ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 1200 की संख्या वाले मतदाताओं के साथ मतदान क्षेत्र के परिपेक्ष्य में सुगठित मतदान केन्द्र बनाया जा सकें। 

जहां कही आवश्यक हो नए मतदान केन्द्रों का सृजन और विधमान मतदान केन्द्रों का एकीकरण, इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदान केन्द्रों तक पहुंचने के लिए मतदाताओं को लंबी दूरी (दो किमी से अधिक) तय न करनी पड़े और या किसी भौगोलिक बाधा यथा नदी, नाला, छोटी नदी, शलाका, घने जंगल इत्यादि पार न करने पडे़। बुनियादी न्यूनतम सुविधाओं इत्यादि सहित मतदान केन्द्र के अंदर वैकल्पिक अवस्थितियों की पहचान एवं उनका नक्शा तैयार करन, जहां कही आवश्यक लगें उचित आयामो और मॉडल ले-आउट सहित, बीएम सूचना, मतदान केन्द्र की वास्तविक फोटो, गूगल-मानचित्र और सड़क का दृश्य और वहां कैसे पहुंचे, पर मुख्य नक्शा सहित सीएडी का प्रयोग करते हुए, सुस्पष्ट मतदान केन्द्र मानचित्र के रूप में रफ स्केप मैप (नजरी नक्शा) बनाया जा रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें