मुरैना - आयुक्त चम्बल संभाग द्वारा 4 अधिकारीयों को कारण बताओं नोटिस

आयुक्त चम्बल संभाग श्री शिवान्द दुवे ने चार अधिकारीयों को लापरवाही वरतने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किये है। 15 दिवस में जवाब न देने पर दो वेतन वृद्धि रुकेंगी।

आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप संचालक भिण्ड किसान कल्याण तथा कृषि विभाग श्री डी.एस कुशवाह और उप संचालक कृषि मुरैना श्री विजय चौरसिया द्वारा लक्ष्य के अनुरूप मिट्टी परिक्षण के नमूने एवं प्रधानमंत्री फसल वीमा योजना अन्तर्गत जिले में अऋणी कृषको को योजना में जोड़ने लापरवाही करने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया है। 

इसी प्रकार उप संचालक कृषि श्योपुर के एस.के माहौर द्वारा अऋणी किसानों को उक्त योजना में किसानों को जोड़ कर पृगति लक्ष्य के अनुरूप न होने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री फसल वीमा योजना का प्रचार-प्रसार न करने का आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

इसी प्रकार जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास श्योपुर श्री जयंत सिंह वर्मा द्वारा विभागीय योजनाओं के बिन्दु क्रमांक 16 सुपोषण अभियान (प्रचार-प्रसार) एवं 23 भवन के व्यय की स्थिति शत-प्रतिशत न होने के कारण आवंटन लेप्स होने की स्थिति निर्मित हुई। उक्त कृत्य पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में आपका लापरवाही को परिलक्षित करता है जो लोक सेवक के पद के अपेक्षित आचरण में विपरित होकर मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम 1965 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है इस संबंध में 15 दिवस के अंदर कारण स्पष्ट उपलब्ध करायें अन्यथा मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम 16 के नियम 10 के तहत आगामी 2 वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की लघुशासित अधिरोपित की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें