डॉ. संध्या भार्गव बनीं मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में परीक्षा नियंत्रक

शिवपुरी- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शिवपुरी के इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ. संध्या भार्गव को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर में राज्यस्तरीय परीक्षा नियंत्रक के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी रिडीप्लोयमेंट अर्थात पद सहित पद-स्थापना पीएससी कर्यालय में की गई है। डॉ. भार्गव का चयन मध्य प्रदेष उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है। इस महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद पर उनकी नियुक्ति उनके अब तक के श्रेष्ठ अध्यापन कार्य एवं उत्तम गोपनीय चरित्रावलि के आधार पर किया गया है। शिवपुरी जिले में किसी प्राध्यापक को लोक सेवा आयोग में प्रशासनिक पद पर काम करने का पहला अवसर प्राप्त हुआ है। इस कारण उन्होंने पीजी कॉलेज को गौरवान्वित किया है। 

इस नियुक्ति के बाबत डॉ. संध्या भार्गव का कहना है कि मुझे शिवपुरी छोड़ने का दुख है, क्योंकि मैनें नौकरी लगने से लेकर अब तक यहीं काम किया है। वैसे भी अध्यापन कार्य का अपना अलग सुख है। लेकिन अब सरकार ने मुझे जो दायित्व सौंपा है, वह एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसका मुझे लगन और मेहनत से निर्वहन करना है। 

उनकी इस उपलब्धि पर पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अनीता जैन, डॉ. मधुलता जैन, डॉ. पद्मा शर्मा, डॉ. विजयलक्ष्मी गुप्ता, प्रदीप भार्गव, डॉ. एलडी गुप्ता, राजेंद्र मजेजी, डॉ. गोविंद सिंह, डॉ. एएल शर्मा, डॉ. डीके बंसल, डॉ. एचपी जैन, डॉ. एस के जैन, डॉ. पीडी गुप्ता, डॉ. एसके पुराणिक, डॉ. आरके जैन, डॉ. ब्रजेष मंगल, डॉ. बीके शर्मा, रामकुमार पाण्डे, महेष भार्गव, प्रमोद भार्गव, अशोक कोचेटा, भगवत शर्मा, विपिन शुक्ला, संजय बैचेन, सेम्युल दास, दीपेंद्र चैहान, तपन अरोरा, प्रांजल भार्गव, मनोज भार्गव आदि ने बधाई दी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें