शिवपुरी -यातायात नियमों को ताक पर रख वी-मार्ट के कर्मचारियों ने निकाली बाइक रैली
0
टिप्पणियाँ

आज शहर में वी मार्ट के कर्मचारियों के द्वारा एक प्रमोशन रैली का आयोजन किया गया ! गौर करनेवाली बात यह है कि इस रैली में एक ही बाइक पर तीन तीन लोग बिना हेलमेट लगाए हुए बिना किसी भय के यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शहर की सड़कों पर निकले !
आज निकाली गयी इस रैली को प्रशासन के द्वारा अनुमति प्रदान की गयी थी या नहीं इस पर अभी तक संशय बना हुआ है और इस बारे में अभी तक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है परन्तु शहर के सड़कों के बीच निकाली गयी इस रैली पर यातायात के अधिकारियों का ध्यान न देना चिंतनीय विषय है !
एक और तो यातायात अधिकारी किसी सुनसान सड़क पर चुपचाप यातायात नियमों की आड़ में चालान काटते नजर आ जाते है परन्तु इस तरह की यातायात के नियमों की धज्जियां उडाती व्यावसायिक रैली पर उनकी चुप्पी कुछ सवाल पैदा करती है !
Tags :
शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें