शिवपुरी - पत्रकार कॉलोनी मांग को लेकर मप्र मीडिया संघ ने सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी- मध्यप्रदेश मीडिया संघ मप्र के बैनर तले प्रदेशाध्यक्ष जयवन्त ठाकरे के निर्देशन में संभागीय अध्यक्ष अभय कोचेटा के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष ध्रुव शर्मा द्वारा पत्रकारों को भूमि आवंटन(पत्रकार कॉलोनी) की मांग मप्र शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एवं जिला मुख्यालय पर पत्रकारवार्ता हेतु हॉल व बैठक भवन की मांग जिला कलेक्टर ओ.पी.श्रीवास्तव से की गई है। ज्ञापन अपर कलेक्टर आर बी प्रजापति ने लेकर इन मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन मप्र मीडिया संघ को दिया। 

ज्ञापन में मध्यप्रदेश मीडिया संघ ने मांग की है कि जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालय पर पत्रकार आवास कॉलोनी का निर्माण आवश्यक हो गया है पिछले लंबे समय से पत्रकार अपने आवास संबंधी विषय में प्रदेश सरकार से हर जिले में पत्रकार कॉलोनी बनाए जाने की मांग करते आ रहे है इसी क्रम में मध्यप्रदेश मीडिया संघ के प्रदेशाध्यक्ष जयवन्त ठाकरे द्वारा हाल ही में संपन्न सम्मलेन में मप्र के सभी जिलों में पत्रकार कॉलोनी विकसित किए जाने की मांग की इसलिए मप्र शासन व जिला प्रशासन पत्रकार कॉलोनी निर्माण हेतु नीति निर्धारण कर शीघ्र इस योजना के लाभ से पत्रकारों को लाभान्वित किया जाए। 

ज्ञापन सौंपने वालों में संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, अशोक कोचेटा, अनुपम शुक्ला, वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले जिलाध्यक्ष प्रेस क्लब, विनय राहुरीकर जिलाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ, विपिन शुक्ला, सेमुअलदास, संजय शर्मा, हरिशंकर धाकड़, अजय शर्मा, मुकेश जैन, मनीष भारद्वाज, इस्लाम शाह, विजय शर्मा, के.के.दुबे, संदीप शर्मा, रशीद खान, एस.एस.चौहान, दीपक अग्रवाल, राजू (ग्वाल) यादव, राम यादव,अशरफ कुर्रेशी, सतेन्द्र उपाध्याय, साकिर अली मामू, मनोज धाकड़, बंटी धाकड़, राहुल अष्ठाना, प्रशांत रजक, गौरव हरितवाल आदि सहित अन्य सैकड़ों पत्रकार शामिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें