'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' के पोल में नरेन्द्र मोदी सबस आगे, आप भी कर सकते है वोट !

'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' के लिए हो रहे पोल में नरेंद्र मोदी सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे, अमेरिका में प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन को पीछे छोड़ दिया है। अभी यह वोटिंग 4 दिसंबर तक चलेगी। 7 दिसंबर को पर्सन ऑफ द ईयर का नाम एलान किया जाएगा। 2015 का पर्सन ऑफ द ईयर जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल को चुना गया था। शनिवार शाम ४ बजे तक मोदी को 25% वोट मिले हैं।

एडिटर्स करते हैं नाम फाइनल

टाइम हर साल ऐसे शख्स को "टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' चुनता है, जो पॉजिटिव या निगेटिव रूप से पिछले साल सबसे ज्यादा खबरों में रहा हो।

"पर्सन ऑफ द ईयर' का नाम टाइम मैगजीन के एडिटर्स तय करते हैं, लेकिन इस पोल के जरिए पाठकों को अपनी राय रखने का मौका मिलता है।

यह वोटिंग 4 दिसंबर को अमेरिकी वक्त के तहत रात 11:59 बजे खत्म होगी। 

टाइम पर्सन ऑफ द ईयर का नाम 7 दिसंबर को डिक्लियर किया जाएगा।

किसे मिले कितने वोट ?

Julian Assange 9%, Samantha Bee 2%, Simone Biles 5%, Gretchen Carlson 3%, Hillary Clinton 2%, James Comey 2%, Tim Cook 2%, Recep Tayyip Erdoğan 1%, Nigel Farage 1%, LeBron James 3%, Leslie Jones 0%, Colin Kaepernick 3%, Megyn Kelly 4%, Khizr and Ghazala Khan 0%, Kim Jong Un 1%, Beyoncé Knowles 2%, Marine Le Pen 1%, Theresa May 4%, Lin-Manuel Miranda 4%, Narendra Modi 25%, Barack Obama 1%, Michelle Obama 4%, Vladimir Putin 7%, Diamond Reynolds 0%, Bernie Sanders 3%, Donald Trump 7%, Xi Jinping 2%, Mark Zuckerberg 1%, The CRISPR Scientists 0%, Whistleblowers of Flint, Mich. 1%

वोट करने के लिए यहाँ क्लिक करें

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें