शिवपुरी - कु. पूर्ति चतुर्वेदी को मिली पी.एच.डी की उपाधि

माँ राज राजेश्वरी व नागेश्वरी के आशीर्वाद से कु. पूर्ति चतुर्वेदी पुत्री स्व. सुरेन्द्र मोहन चतुर्वेदी आर्य समाज रोड़ शिवपुरी ने डॉ. आरके खरे के मार्गदर्शन में वनस्पति शास्त्र के अंतर्गत शिवपुरी जिले में पाये जाने वाले औषधिय पौधों के महत्व पर जिसमें विशिष्ट रूप से गर्भवती महिला तथा जन्मे शिशु के स्वास्थ्य की देखभाल में उपयोग में आने वाले औषधिय महत्व के पौधों पर शोध कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण किया। जिसमें जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा उन्हें पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की है। इस कार्य को सफलता पूर्वक पूर्ण करने में माँ श्रीमती शकुंतला चतुर्वेदी भाई अखिलेश चतुर्वेदी, सर्वेश चतुर्वेदी सहित मित्रों ने बधाई दी हैं।