विगत दिनों ग्रेट अफगानिस्तान मूमेंट के संस्थापक मशाल खान टक्कर ने न्यूज़ भारती को दिए साक्षात्कार में पख्तून और बलूच संघर्ष की दास्तां ...
विगत दिनों ग्रेट अफगानिस्तान मूमेंट के संस्थापक मशाल खान टक्कर ने न्यूज़ भारती को दिए साक्षात्कार में पख्तून और बलूच संघर्ष की दास्तां बयां की -
अपने दिल में जलते अंगारों को अभिव्यक्त करते हुए ग्रेट अफगानिस्तान आंदोलन के सबसे ताकतवर नेता मशाल खान टक्कर ने कहा कि पाकिस्तान के सफाए का समय आ गया है, क्योंकि यह एक अप्राकृतिक राज्य है, तथा दुनिया के नक्शे पर कैंसर की तरह है ।
न्यूज़ भारती को दिए अपने सबसे विस्फोटक साक्षात्कार में ग्रेट अफगानिस्तान मूवमेंट (GAM) के संस्थापक टक्कर ने कहा कि यह नकली राज्य पाकिस्तान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का प्रमुख केंद्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए स्थायी सिरदर्द है। यह पारस्परिक हिंसा का एक थिएटर और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक चिरस्थायी समस्या है।
पाकिस्तान और चीन के अपवित्र गठजोड़ पर टिप्पणी करते हुए मशाल खान टक्कर ने कहा कि पाकिस्तान (पंजाबिस्तान) बलूचिस्तान की गैस और खनिज के अरबों डॉलर का भूखा है ।
अब अपनी आर्थिक और भू राजनीतिक रणनीति के तहत, पाकिस्तान और चीन ने CPEC पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे मुख्य रूप से पंजाब को ही लाभ होगा और खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान की अनदेखी होगी । नतीजतन, पख्तून और बलूच अब CPEC परियोजना को धमकी दे रहे हैं ।
मशाल खान टक्कर का साक्षात्कार -
प्रश्न: बलूचिस्तान मुद्दे पर आपकी क्या राय है?
COMMENTS