शिवराज सिंह ने किया ऐलान, मध्य प्रदेश में 1 मई से पॉलीथीन पर बैन


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि 1 मई से पूरी तरह से एमपी में पॉलीथीन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। 68वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में सीएम शिवराज सिंह ने ध्वजारोहण किया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 1 मई से प्रदेश में पॉलीथीन का इस्तेमाल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पॉलीथीन बैग को कचरे में फेंके जाने से पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है और खाना समझकर जानवर उसे खा जाते हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है।

शिवराज ने एमपी निवासी लोगों से अपील करते हुए राज्य को हरा भरा रखने के लिए साल में कम से कम एक पेड़ लगाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से हमारा राज्य हरा भरा रहेगा और हम हमारी धरती को बचा सकेंगे. इसके अलावा सीएम शिवराज ने राज्य के सभी पढ़े-लिखे लोगों से गांव और आसपास के स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाने की अपील की.

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें