विवेकानन्द केन्द्र के चार वरिष्ठ बुजुर्ग कार्यकर्ताओं का सम्मान |



कन्याकुमारी : विवेकानन्द केन्द्र के अखिल भारतीय अध्यक्ष मा. श्री पी. परमेश्वरनजी, केन्द्र की पूर्व अध्यक्षा तथा वैदिक विजन फाउंडेशन की निदेशक मा. सुश्री लक्ष्मीकुमारी दीदी, केन्द्र के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष मा. श्री बालकृष्णनजी तथा वरिष्ठ जीवनव्रती कार्यकर्ता आ. श्री अंगिरसजी (मामाजी) ने अपनी आयु के आठ दशक पूर्ण कर लिए हैं। जिन चार महानुभावों ने देशहितार्थ अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पित किया है। उनके इस सार्थक जीवन का अभिनन्दन करने तथा उनके भावी जीवन की मंगल कामना करने के लिए “शताभिषेकम् समारोह” का आयोजन 22 तथा 23 जून को कन्याकुमारी स्थित विवेकानन्दपुरम् परिसर में किया गया।


पतंजलि योग सभागृह में आयोजित इस समारोह में महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु तथा देश के विभिन्न भागों से लगभग 300 कार्यकर्ता तथा शुभचिन्तक सम्मिलित हुए थे। दिनांक 22 जून की संध्या गणपति होम के साथ शताभिषेकम् का शुभारम्भ हुआ। श्री शंकर भट्ट (कन्याकुमारी) के निदेशन में दस पुरोहितों ने इस समारोह को विधिपूर्वक सम्पन्न किया।दिनांक 23 जून को प्रातः परयानम (एक विशेष प्रकार की विधि) जिसमें गो तथा गज पूजा की गई। इसी समय महाएकाक्षर गणपति मंदिर में कुम्भाभिषेकम् हेतु गणपति होम सम्पन्न हुआ। गणपति मंदिर से पतंजलि सभागृह तक गज शोभायात्रा निकली गई। चारों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को मंत्रोच्चार के साथ नूतन वस्त्र प्रदान किए गए; चार मुख्य तथा 80 छोटे कलशों के अभिमंत्रित जल से चारों महानुभावों का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं तथा शुभचिंतकों ने चारों महानुभावों को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान मा. लक्ष्मीकुमारी दीदी ने आशीर्वचन दिए, तत्पश्चात शांतिमंत्र से समारोह का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें