कांग्रेस के ट्विटर हेंडल से साधा गया पंजाब के कांग्रेसी मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना !
0
टिप्पणियाँ
कल जनसत्ता की वेवसाईट पर एक समाचार प्रकाशित हुआ –
जनसत्ता ऑनलाइन
February 26, 2018 14:25 pm
अब शुगर कंपनी ने OBC बैंक को लगाया 109 करोड़ का चूना, सीबीआई ने दर्ज किया मुकदमा
रविवार को सीबीआई ने कंपनी के दिल्ली, हापुड़ और नोएडा स्थित आठ ठिकानों पर छापे मारी की है। इस मामले में सीबीआई ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है और लोन देने वाले अधिकारियों समेत कई लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।
नीरव मोदी, मेहुल चोकसी के बाद देश की एक और कंपनी पर एक सरकारी बैंक को लगभग 109 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप लगा है। सीबीआई ने रविवार (25 फरवरी) को 109 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के मामले में सिंभोली शुगर लिमिटेड के खिलाफ केस दर्ज किया है। समाचार एजेंसी IANS के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक कंपनी ने कथित रूप से OBC बैंक को 109 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है। जांच एजेंसी ने कंपनी के CEO जीएससी राव, CFO संजय तपरिया, कार्यकारी निदेशक गुरसिमरन कौर मान, डीजीएम गुरपाल सिंह और अन्य गैर कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गुरपाल सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के दामाद हैं। सीबीआई ने इस सिलसिले में सीबीआई ने दिल्ली और उत्तरप्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की। बता दें कि यह कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है, और देश की सबसे बड़ी चीनी कंपनियों में से एक है।
जैसे ही यह समाचार सामने आया कांग्रेस ने बिना आगा पीछा सोचे इसे तुरंत लपका और इसे साझा कर फ्रेस स्केम बताते हुए इसे मोदी सरकार का नया बैंक घोटाला बता डाला | नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के 11,400 करोड़ रुपये के पीएनबी धोखाधड़ी के बाद यह नया स्केम उसे बिल्ली के भाग्य से छींका टूटना प्रतीत हुआ । पप्पुओं को यह भी ध्यान नहीं रहा कि इसमें वे खुद गले गले फंसे हुए हैं, क्योंकि पंजाब के कांग्रेसी मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के दामाद गुरपाल सिंह ही सिम्भौली शुगर्स लिमिटेड के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) हैं |
इन निधियों के व्यक्तिगत इस्तेमाल के आरोप में सीबीआई ने चीनी कंपनी के उप महाप्रबंधक, गुरुपाल सिंह सहित 13 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दायर किया है। अब जैसे ही कांग्रेस ने इस प्रकरण पर भाजपा को लपेटे में लेने की कोशिश की, सोशल मीडिया में उस पर चौतरफा हमले शुरू हो गए | देखिये बानगी –
@iAnkurSingh ने दो ट्वीट किये | एक में कहा गया कि भैया प्यारेलाल @incINCIndia कमसेकम प्रतिक्रिया देने से पहले समाचार पढ़ तो लिया करो | पंजाब के कांग्रेसी मुख्यमंत्री के दामाद साहब ने कांग्रेस शासन काल में बेंक घोटाला किया 2011 में, उसे एनपीए घोषित किया मोदी सरकार ने 2015 में | बैंक को यह हानि कांग्रेस द्वारा कांग्रेस के लिए पहुंचाई गई |
दूसरे ट्वीट में सवाल उठाया गया कि पीएनबी घोटाले के लिए प्रधान मंत्री मोदी दोषी हैं, क्योंकि एक ग्रुप फोटो में वे नीरव मोदी के साथ दिखाई दे रहे हैं | जबकि कांग्रेसी मुख्यमंत्री के दामाद 12.5 प्रतिशत के शेयर होल्डर होते हुए भी निर्दोष है | जनता को मूर्ख समझते हो क्या ? फिजूल बकवास क्यों करते हो भाई |
@sreirambjp ने लिखा –
पप्पू के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने किया शानदार सेल्फगोल | सीबीआई ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री के दामाद को 97.85 करोड़ के बेंक घोटाले के आरोप में बुक किया है,| कौन मूर्ख देखता है कांग्रेस का ट्विटर हेंडल ?
एक आशीष चांदोलकर लिखते हैं –
वाह वाह इसे कहते हैं ईमानदार निष्पक्षता | अपने ही लोगों के घोटाले उजागर करने वाली कांग्रेस को लाखों परनाम |
और मैं लिखता हूँ –
कहीं अमरिंदर सिंह से ईर्ष्या तो नहीं करने लगे अपने राहुल जी ? वे अभी तक किसी संवैधानिक पद पर नहीं पहुँच पाये और अमिरिंदर मुख्यमंत्री बन बैठे ?
Tags :
समाचार समीक्षा
एक टिप्पणी भेजें