राज ठाकरे ने लिया शरद पंवार का इंटरव्यू - एक रोचक संवाद |



यह कल्पना ही मजेदार है कि राज ठाकरे पत्रकार बनकर शरद पंवार का इंटरव्यू लें | कल बुधवार को पुणे में यही नजारा लोगों को देखने को मिला | महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ 'साक्षात्कार' में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने राजनीति की मजेदार उलटबांसियां सुनाईं | 

जैसे कि उन्होंने फरमाया कि जैसे ही राहुल गांधी परिपक्व हो जायेंगे, राजनीति सीख जायेंगे, कांग्रेस के अच्छे दिन आ जायेंगे | 

मुझे लगता है, यह सुनते ही श्रोताओं ने जबरदस्त ठहाका लगाया होगा | 

ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी | 

पुणे में जागतिक मराठी अकादमी द्वारा आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में राज ठाकरे सवालों के जाल में घाघ राजनीतिज्ञ शरद पंवार को फंसाने की कोशिश कर रहे थे और जनता इन दोनों के रोचक संवाद का भरपूर आनंद उठा रही थी । 

शरद पवार ने कहा कि पूर्व में, सम्पूर्ण भारत के हर प्रांत और हर जिले में कांग्रेस का मजबूत संगठनात्मक आधार था, किन्तु अब ऐसा नहीं है ... पार्टी बदल रही है। यह अलग बात है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी बदल रहे हैं और सीखना चाहते हैं । केवल कांग्रेस ही भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देने में सक्षम है। 

जब राज ठाकरे ने पूछा कि क्या राजनीति में सच बोलना खतरनाक होता, तो पवार ने उत्तर दिया कि "राजनीति में सच्चा होना जरूरी है, लेकिन जब इसमें कठिनाई हो, तो सबसे भली चुप "। 

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी करते हुए पवार ने कहा कि राजनीतिक विचारधाराओं में मतभेद के बावजूद, "बड़ों को हमेशा सम्मान दिया जाना चाहिए" और कहा कि भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर हालिया हमले उचित नहीं थे । 

उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तुलना करते हुए कहा कि अटल जी ने राजनीतिक जीवन में कुछ सिद्धांतों को स्थापित किया था, जिनकी अब कमी है | जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वे तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर व्यक्तिगत हमले करते थे। यही कारण है कि कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के मन में मोदी को लेकर कड़वाहट है, लेकिन मैं मुद्दों को लेकर सवाल करता हूँ । 

एक सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि जिम्मेदार नेताओं को पूरे देश के बारे में सोचना चाहिए, नाकि सिर्फ गुजरात या अहमदाबाद के विषय में । 

मोदी सभी विदेशी नेताओं को केवल गुजरात ही क्यों ले जाते है? वे महाराष्ट्र सहित अन्य सभी राज्यों को क्यों नहीं दिखा सकते? शरद पंवार ने सवाल किया | 

राज ठाकरे ने रोचक अंदाज में एक प्रश्न पूछा कि एक बार मोदी जी ने स्वयं पवार का छात्र बताते हुए कहा था कि वे एनसीपी प्रमुख की बात सुनते हैं | 

पवार ने उत्तर दिया, कि मोदी के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और मैंने उन्हें कई बार सलाह भी दी है, लेकिन उन्होंने उन पर कभी भी ध्यान नहीं दिया। 

उन्होंने कहा कि मोदी में कड़ी मेहनत करने की क्षमता है, लेकिन एक राज्य चलाने और देश का संचालन करने में बहुत अंतर है। देश के प्रबंधन के लिए आपको एक टीम की जरूरत होती है, जिसकी मोदी के पास कमी है। 

उन्होंने चिंता जताई कि हाल के वर्षों में, जातिवाद सिर उठा रहा है, लेकिन यह लंबे समय तक नहीं टिकेगा | उन्होंने शिव सेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने कभी जाति, पंथ या समुदाय में विश्वास नहीं किया, वे एक कट्टर राष्ट्रवादी थे | 

साभार आधार - http://www.republicworld.com/india-news/politics/sharad-pawar-interviewed-by-raj-thackeray-says-only-congress-can-challenge-bjp
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें