नर्मदा मैया पर पुस्तक के लिए याद किए जाएंगे श्री वेगड़ - जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र
0
टिप्पणियाँ
भोपाल : शुक्रवार, जुलाई 6 - जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने श्री अमृतलाल वेगड़ के निधन पर गहन दु:ख व्यक्त किया है। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि नर्मदा सेवी श्री अमृतलाल वेगड़ हिन्दी भाषा के विख्यात यायावार साहित्यकार के साथ-साथ एक जाने-माने चित्रकार भी थे। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि श्री वेगड़ द्वारा रचित सौन्दर्य की नदी नर्मदा के लिये उन्हें अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वे मध्यप्रदेश की जीवन रेखा माँ नर्मदा मैया पर सबसे अनूठी पुस्तक के रचयिता माने गए हैं। उन्हें युगों तक याद रखा जाएगा।
मंत्री डॉ. मिश्र ने ईश्वर से स्व. श्री अमृतलाल वेगड़ की आत्मा की शांति और उनके शोकाकुल परिवार को यह दु:ख सहने की शक्ति देने की विनती की है।
Tags :
भोपाल
एक टिप्पणी भेजें