म.प्र.- राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में पदाधिकारियों और सदस्यों के मनोनयन निरस्त
0
टिप्पणियाँ
भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 20, 2018 - मध्यप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में मनोनीत पदाधिकारियों और सदस्यों का मनोनयन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी आदेश में सर्वश्री जटाशंकर करोशिया अध्यक्ष, सूरज खरे उपाध्यक्ष, सुनील वाल्मिक, रतन सिंह मेहरोलिया, ओमप्रकाश नरवारे उर्फ (पप्पू बडोनी), अमित कछवाहा, बाबूलाल नरवले और श्रीमती ऊषा पति दीना पवार का मनोनयन निरस्त किया गया है।
Tags :
भोपाल
एक टिप्पणी भेजें