समझौता एक्सप्रेस के बाद अब पाकिस्तान बंद करेगा थार एक्सप्रेस

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने के बाद से एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की रिश्तों में तल्खी आ गई है। बौखलाहट में पाकिस्तान कई कदम उठा रहा है। नई-नई चालें चल रहा है। गुरुवार को दिल्ली-अटारी के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्तान ने रोक दिया है। 

वहीं, भारत से पाकिस्तान जाने वाली चलने वाली दूसरी अन्य ट्रेन थार लिंक एक्सप्रेस पर भी भारत-पाकिस्तान के रिश्तों की कड़वाहट का असर पड़ा है। शुक्रवार देर रात राजस्थान के जोधपुर स्थित भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थार लिंक एक्सप्रेस इस बार लगभग खाली गई है। गुरुवार शाम तक महज 42 यात्रियों ने ही बुकिंग करवाई थी। जबकि हर सप्ताह इस ट्रेन से भारत-पाक आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या 300 से 700 तक रहती है। एएनआई के अनुसार पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने घोषणा की है कि थार एक्सप्रेस सेवाओं (जोधपुर-कराची) को रोक दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें