सांसद श्री केपी यादव बने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति के सदस्य

गुना लोकसभा सांसद डॉ के.पी. यादव को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति के सदस्य के रूप में चयनित किया गया है | इस समिति में लोकसभा से उदयनराजे प्रताप सिंह भोंसले, भावना गवली, रम्या हरिदास, डॉ. चन्द्रसेन जादौन, श्रीमती मलोथू कविथा, पीके कुन्हालीकुट्टी, डॉ. संघमित्र मौर्य, अर्जुनलाल मीणा, श्रीमती प्रतिमा मोंडल, डॉ. प्रीतम गोपीनाथ मुंडे, डॉ. महेन्द्रभाई कालूभाई मुंजपारा, डॉ. भारती प्रवीण पवार, एड. अदूर प्रकाश, हाजी फजलूर रहमान, डॉ. राजदीप रॉय, डॉ. सुभाष सरकार, डी एन वी सेंथिलकुमार एस, अनुराग शर्मा, डॉ. महेश शर्मा, डॉ. सुजॉय राधाकृष्ण विखे पाटिल एवं राज्यसभा से ए के अंटोनी, डॉ. एल हनुमंथैया, श्रीमती कहकशां परवीन, सुरेश प्रभु, डॉ. शांतनु सेन, चौधरी वीरेंद्र सिंह, के सोमप्रसाद, डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी, श्रीमती संपतिया उइके, प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव शामिल है | इस समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर राम गोपाल यादव है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें